रोटरी क्लब ने दो पहिया वाहन चालकों को दिये निःशुल्क हेलमेट

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

रोटरी क्लब ने दो पहिया वाहन चालकों को दिये निःशुल्क हेलमेट

कुशीनगर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रोटरी क्लब कुशीनगर एवं साहिल बजाज के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल हाइवे ओवरब्रिज कसया के निकट बिना हेलमेट लगाकर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों में गुलाब का फूल भेंट करने के साथ निःशुल्क हेलमेट प्रदान किया गया तथा उन्हें हमेशा हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया।

अध्यक्ष वाहिद अली और रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से हेलमेट का वितरण किया। अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की डर से नहीं, बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिये वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें। संयोजक साहिल ने कहा कि रोटरी द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 20 हेलमेट का वितरण किया गया था। पुनः 25 हेलमेट का वितरित हुआ है। सचिव अजय सिंह ने सब इंस्पेक्टर कुलदीप मौर्या, कांस्टेबल आदित्य चौहान समेत पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, निदेशक शंभू कुशवाहा, रक्तदान संयोजक विजयकृष्ण द्विवेदी, डॉ. सुनील सिंह, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, हसमुद्दीन अंसारी, डॉ. श्यामबिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, राजाराम जायसवाल, सरवरे आलम, वरुण कुमार यादव, उमेश गुप्ता व आदिल खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *