सोनांचल बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम के तहत आज मतदान संपन्न होने के साथ हुई चुनाव परिणाम की घोषणा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

सोनांचल बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम के तहत आज मतदान संपन्न होने के साथ हुई चुनाव परिणाम की घोषणा

अर्जुन शर्मा अध्यक्ष एवं दिनेश कुमार पांडे महामंत्री निर्वाचित हुए

ओबरा -सोनांचल बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम मतदान एवं चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ संपन्न हुआ, समस्त चुनावी प्रक्रिया श्री अवधेश अग्रवाल (मुख्य चुनाव अधिकारी) तथा कमलेश यादव (सहायक चुनाव अधिकारी) मुकेश तिवारी (सहायक चुनाव अधिकारी) कौशल पांडे (सहायक चुनाव अधिकारी) एवं मनोज विश्वकर्मा (अध्यक्ष एल्डर कमेटी), संजय कुमार द्विवेदी (सदस्य एल्डर कमेटी) , गजेंद्र यादव( सदस्य एल्डर कमेटी), देवेंद्र जौहरी ( सदस्य एल्डर कमेटी ) के नेतृत्व में पूर्ण हुई। मतदान का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक हुआ, मतगणना शाम 4:00 बजे से शाम 5:15 तक हुई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अर्जुन शर्मा अपने प्रतिद्वंदी सुरेश सिंह से 56 के मुकाबले 84 कुल 28 मतों के अंतर से विजयी हुए वही महामंत्री पद हेतु दिनेश कुमार पांडे अपने प्रतिद्वंदी प्रभास पांडे से 58 के मुकाबले 68 कुल 10 मतों के अंतर से विजयी हुए वही महामंत्री पद की दौड़ में मनोज पाठक 13 वोटो के साथ तीसरे स्थान पर रहे । साथ ही धर्मेंद्र कुमार यादव(वरिष्ठ उपाध्यक्ष) , हरेंद्र सिंह( कोषाध्यक्ष) अंजली राय(प्रशासनिक मंत्री) मनीष मिश्रा उपाध्यक्ष(पुस्तकालय अध्यक्ष) सुरेंद्र कुमार जौहरी तथा अनिल कुमार (उपाध्यक्ष10 वर्ष से ऊपर ) जय नारायण चौबे(उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे) पद हेतु निर्विरोध चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *