विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने अवगत कराया है कि रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा निर्गत पत्र 3373 दिनांक 6 फरवरी 2024 के माध्यम से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा यू- डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु सभी मदरसों द्वारा डाटा फीडिंग का कार्य कराया जाना है। जिसमें उपरोक्त सूची के विभिन्न विकासखंड के अंतर्गत स्थित 29 मदरसों के द्वारा अभी तक डाटा फीडिंग का कार्य नहीं किया गया है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि उपरोक्त मदरसे संचालित नहीं है।
उन्होंने अवगत कराया है कि सूची में अंकित सूची में अंकित मदरसों को दिनांक 23 फरवरी के अपराह्न 2:00 बजे तक डाटा फीडिंग हेतु एक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। तत्पश्चात डाटा फीडिंग नहीं करने वाले मदरसों की मान्यता प्रत्याहरण हेतु रजिस्टार/ निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद को संस्तुति कर दी जाएगी।