मंत्री द्वारा सलखन फासिल्स पार्क व अंगोरी किला का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

मंत्री द्वारा सलखन फासिल्स पार्क व अंगोरी किला का किया निरीक्षण

पर्यटन के दृष्टि से स्थल को विकसित करने पर दिया बल

 सोनभद्र -राज्यमंत्री (समाज कल्याण) उ0प्र0 शासन श्री असीम अरूण ने आज जनपद सोनभद्र में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पर्यटन के विकास यानी विश्व प्रसिद्ध सलखन फासिल्स पार्क का निरीक्षण किये, इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि टूरिज्म डायरेक्ट्री यानी फोटोग्राफ्स सहित संक्षिप्त विवरण का बोर्ड भी लगाया जाये, इसके साथ ही टूरिज्म गाईड की व्यवस्था की जाये, जिससे जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों को सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े फासिल्स का गौरव सोनभद्र जिले को हासिल है, जनपद में आने वाले विदेशी शैलानियों को सोनभद्र के पर्यटन स्थलों के साथ ही विशेष रूप से करोड़ वर्ष से पुराने फासिल्स पार्क को देखने के लिए आकर्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर पर्यटन जैसे स्थानों को चिहिन्त कर विकास कराया जाये, जिससे जनपद में आने वाले पर्यटक आकर्षित हो सके। इसी प्रकार से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण उ0प्र0 शासन असीम अरूण व राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ ने अगोरी किला का निरीक्षण किये और किले के बारे में उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त किये, इस दौरान मा0 मंत्री जी ने शिलापट्ट पर उर्दू भाषा में लिखे गये शब्दों को मोबाइल से गुगल सर्च कर हिन्दी ट्रान्सलेट कर जानकारी प्राप्त किये। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने अगोरी किले से जुड़े रहस्यों के बारे में जानकारी हासिल किये। इस दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा श्री प्यारे लाल मौर्य, सी0ओ0 ओबरा चारू द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य चुुर्क श्री मोहन कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *