सफल समाचार अजीत सिंह
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा न्यूट्र्यूटिकल्स फूड सप्लीमेंट, इन्फेण्ट फूड के कुल 5 नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु भेजा
सोनभद्र -खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज बाजार में स्थित कई मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने रॉबर्ट्सगंज शहर के करीब एक दर्जन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान 10 दवाओं के सैम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की छापामार कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स पर हड़कंप मच गया।औषधि टीम द्वारा SHRIJAN SD FIT Cholecalciferal (Vitamin D3) का एक नमूना VITO-LX B Complex, L-Lysine & Multivitamin Syrup का एक नमूना Baidyanath HONY का एक नमूना, BENODAY+ Vitamin B Complex,Vitamin B12, Vitamin C, Acid & Zine Capsules का एक नमूना तथा SHRIJAN PROTECTOR Vitamin A,Vitamin C, Vitamin D & Dine Chewable Tablets संग्रहित किया गया। संग्रहित सभी नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायकआयुक्त ( खाद्य ) – II, सोनभद्र, सुशील कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम सुन्दर प्रसाद,खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार सोनकर तथा शरद पाल शामिल थे।