विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
आज से पांच दिन काली पट्टी बांध पढ़ाएंगे शिक्षक
कुशीनगर। परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी व डिजिटलाइजेशन व्यवस्था के विरोध में जूनियर शिक्षक संघ ने आंदोलन का आह्वान किया है। इसका समर्थन प्रदेशभर से मिल रहा है।प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि पूर्व घोषित शिड्यूल के अनुसार एक मार्च शुक्रवार से पांच मार्च तक सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में शिक्षण कार्य करेंगे।
पडरौना ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पांडेय व मंत्री कुंजेश्वर सिंह ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी व डिजिटलाइजेशन व्यवस्था शिक्षक विरोधी है। जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, विनोद सिंह आदि शिक्षकों ने पांच दिनों तक काली पट्टी बांध विरोध जताने का आह्वान किया।
डिजिटलाइजेशन व ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई खड्डा के अध्यापकों ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के आह्वान पर 1 मार्च से 5 मार्च तक काली पट्टी बांधकर के विद्यालयों का शिक्षण कार्य करेंगे। उनकी मांगें नहीं माने जाने की दशा में वह 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना देंगे। गुरुवार को खड्डा में शिक्षकों ने विरोध जताया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ साहनी, मंत्री वेदप्रकाश गुप्त, जिला संयुक्त मंत्री मुमताज अली, श्यामसुंदर वर्मा, नवीन गोंड, जनार्दन प्रसाद, रितेश सिंह, मनीष गुप्त, गया बोध सैनी आदि मौजूद रहे। जटहा बाजार संवाद के अनुसार विशुनपुरा ब्लॉक इकाई के शिक्षकों ने भी बैठक कर शुक्रवार से शरुरू हो रहे आंदोलन की रणनीति बनायी।