मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चोपन ब्लाक स्थित चिकित्सालयों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चोपन ब्लाक स्थित चिकित्सालयों का किया निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गवा में अनुपस्थित मिले चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों का वेतन रोकने का दिया निर्देश 

सोनभद्र।मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र द्वारा चोपन ब्लाक में स्थित चिकित्सालयों/उपकेन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम अपराह्न 12.45 पर प्रा०स्वा०केन्द्र भरहरी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में डा० सुनील दूबे (परामर्शी -संविदा चिकित्सक) अनुपस्थित पाये गये। ओ०पी०डी० में फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश सिंह, मौजूद थे।डा० सुनील दूबे का ओ०पी०डी० रजिस्टर प्राप्त नही हुआ, फार्मेसिस्ट द्वारा यह बताया गया कि उक्त रजिस्टर चिकित्सक द्वारा स्वयं रखा जाता है। अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र चोपन को डा० सुनील दूबे का आज दिनांक का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।अपराह्न 1.30 बजे उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया गया। सकलदीप सी०एच०ओ० उपस्थित मिले, उनके द्वारा 03 सिकिल सेल के मरीजों की स्क्रीनिंग, 05 की टैली कन्सल्टेन्सी एवं 03 मरीजों को ओ०पी०डी० में देखा गया गया था।ए०एन०एम० कुसुमलता क्षेत्र भ्रमण पर थी, सी०एच०ओ० द्वारा बताया गया कि उक्त सेन्टर पर माह में 8-12 प्रसव होता है। उक्त हेल्थ वेलनेस सेन्टर को व्यवस्थित किये जाने का निर्देश दिया गया।अपराह्न 2.20 पर प्रा०स्वा० केन्द्र बड़गवा का निरीक्षण किया गया। डा० सबीना अंसारी (परामर्शी – संविदा चिकित्सक), अनुपस्थित पायी गयी। अर्चना सिंह स्वीपर कम चौकीदार दिनांक 25 फरवरी 2024 से अनुपस्थित पायी गयी। होम्योपैथिक चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। बृजेश सिंह एल०ए० सामु०स्वा०केन्द्र चोपन गये थे। स्टाफ नर्स पूनम कुमारी उपस्थित थी। सभी अनुपस्थित चिकित्सक / कार्मिकों का अनुपस्थिति दिवस का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र चोपन को निर्देश दिया गया।अपराह्न 2.45 पर प्रा०स्वा०केन्द्र घोरिया का निरीक्षण किया गया, जहां पर ताला बन्द पाया गया। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि संजय ओझा फार्मेसिस्ट लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे है, इनका वेतन आहरित नही किया जा रहा है। चूंकि वहां तैनात परामर्शी चिकित्सक द्वारा विगत माह त्यागपत्र दे दिया गया है, इसलिए अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि स्थानीय व्यवस्था पर किसी अन्य चिकित्सक को तैनात करना सुनिश्चित करें।सामु०स्वा०केन्द्र चोपन सोनभद्र का 3.15 पर निरीक्षण किया गया । ओ0पी0सिंह वरिष्ठ सहायक एवं दिनेश सिंह डार्क रूम सहायक लम्बे समय से अनुपस्थित पाये गये।अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इनका वेतन आहरित नही की जा रहा है। डा० अमन सिद्धीकी आकस्मिक अवकाश पर पाये गये। डेन्टल सर्जन डा० नीतू मल्ल अपनी ड्यूटी पर उपस्थित पायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *