चोरी की घटना का सफल अनावरण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी गयी ज्वेलरी (कीमत करीब-26.5 लाख रूपये) एवं 01 लाख रूपये नकद (14.800 किग्रा सिक्का Coin (1₹,2 ₹ ) , मोबाईल फोन (कुल बरामदगी कीमत लगभग 28 लाख रुपये) के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार एवं 02 अन्य बालअपचारियों को लिया गया पुलिस अभिरक्षा

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों तथा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा दिनांक 03.03.2024 को कब्रिस्तान बेलवा चुंगी के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/24 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त/बालअपचारी के कब्जे से चोरी की ज्वेलरी पीली व सफेद धातु तथा एक लाख रूपये कैश व 14 किग्रा 800 ग्राम सिक्का Coin (1₹,2 ₹ के) के साथ पुलिस गिरफ्तार/अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*पंजीकृत/अनावरित अभियोग-*

मु0अ0सं0 100/2024 धारा 457,380,411 भादवि थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1-अमित सिंह पटेल पुत्र केशव सिंह सा0 इन्दिरानगर पडरौना थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

2-02 अन्य बाल अपचारी (पुलिस अभिरक्षा में)

 

*बरामदगी का विवरणः—*

1-चूड़ी एक जोडी, हार 4 अदद, चैन 4 अदद, झाला 4 अदद, कनवाली एक जोडी, कील तीन अदद , हथपंजा 1 जोडी, झूमका 2 जोडी, अंगुठा 4, नथ 2 अदद, टाप्स 1 जोडी, नथिया 2 जोडी, डरकस 1 अदद, सुई धागा 1 जोडी (उक्त सभी पीली धातु कीतम करीब 26 लाख रूपये )।

2-सिक्के 24 अदद , पायल 4 जोडी, पान का पत्ता 1 अदद, कसैली 1 अदद, मछली 1 अदद, 6 जोडी बिछिया, कटोरी 1 अदद , चम्मच 1 अदद, झल्ला 1 अदद (सभी सफेद धातु कीमत करीब 50 हजार रूपये )

अभियुक्तगण के पास से 500-500 के कुल 200 नोट कुल 01 लाख रूपये नगद।

3- कुल 14.800 किग्रा सिक्का Coin (1₹,2 ₹ ),

4- एक अदद मोबाईल फोन विवो वरंग गोल्डेन,

 

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*

1-प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

2-उ0नि0 श्री रविकान्त कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा पडरौना थाना को0 पडरौना कुशीनगर

3-उ0नि0 श्री विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

4-उ0नि0 श्री रतनपाल सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

5-क0चा0 मनोज कुमार यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

6-का0 चन्द्रमा बिन्द थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

7-का0 दिनेश शर्मा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

8-का0 विजय कुमार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

9-का0 धर्मेन्द्र चौहान थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *