सफल समाचार अजीत सिंह
महाशिवरात्रि पर्व पर विधि एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रेटों की तैनाती
सोनभद्र।जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व 08 मार्च,2024 को मनाया जाएगा, इस अवसर पर श्रद्धालुओं महिला, पुरूष व बच्चों द्वारा पवित्र नदियों व सरोवरों में स्नान कर स्थानीय शिव मन्दिरों में प्रातःकाल से सायंकाल देर तक पूजा-अर्चना की जाती है, इस दौरान शिव मन्दिरों पर अधिक संख्या में जनसमूह इकठठा होता है, जिसके कारण मेले जैसा परिदृश्य हो जाता है, जनपद के कतिपय स्थानों पर महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं के द्वारा शिव बारात/शोभा यात्रा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करते हुए जुलूस निकाला जाता है तथा कुछ स्थानों पर मेले का आयोजन भी किया जाता है, महाशिवरात्रि का पर्व सकुशल सम्पन्न किये जाने हेतु सतर्कता एवं प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था सहित समुचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, थाना-राबर्ट्सगंज क्षेत्र अन्तर्गत पंचमुखी मंदिर, शोभनाथ मंदिर, बरैला मंदिर, वीरेश्वर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों में शांति व विधि व्यवस्था बनाये जाने के दृष्टिगत तहसीलदार राबर्ट्सगंज को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, इसी प्रकार से थाना-ओबरा व डाला पुलिस चैकी के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु तहसीलदार ओबरा को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, थाना-चोपन के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार राबर्ट्सगंज को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, थाना-दुद्धी के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार दुद्धी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, थाना-पिपरी के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु तहसीलदार दुद्धी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, घोरावल स्थित शिवद्वार मंदिर के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु तहसीलदार घोरावल को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, उन्होंने बताया है कि जनपद में आवश्यकता के दृष्टिगत धारा-144 प्रभावी है, महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शांति, सामाजिक समरसता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, उपरोक्त मजिस्ट्रेट अपने नामित स्थल पर तैनात रहकर विधि एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगें, उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा, शिव बारात, जुलूस निकलने के दौरान नामित मजिस्ट्रेट विशेष सतर्कता सुनिश्चित करेंगें, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अपने-अपने क्षेत्रों के अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले महत्वपूर्ण मंदिर स्थलों पर पर्याप्त साफ-सफाई एवं निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगंे, महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी होंगें, जो संवेदनशील स्थनों के परिस्थितियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।