अवैध कच्ची शराब की भट्टी, चलाते हुए एक अभियुक्त गिरफ़्तार एक फरार मौक़े पर क़रीब 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

मयंक तिवाड़ी

सफल समाचार उत्तराखंड

अवैध कच्ची शराब की भट्टी, चलाते हुए एक अभियुक्त गिरफ़्तार एक फरार मौक़े पर क़रीब 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया

 

*🚨🚨श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत अवैध कार्यों एव नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रूद्रपुर / अपराध व क्षेत्राधिकारी महोदय पंतनगर के निर्देशन में आज दिनांक 10-03-24 को नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत दौराने पुलिस टीम द्वारा थाना दिनेशपुर क्षेत्र के ग्राम तिलपुरी के जंगल में नाले के किनारे अभियुक्त हरज़िंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम तोताबैरिया थाना केलाखेड़ा* जिला उधम सिह नगर को कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए गिरफ़्तार किया गया है एक अभियुक्त मौक़े से वाहन संख्या Uk06BB 5893 में एक ट्यूब के अंदर क़रीब 50 लीटर कच्ची शराब बांध कर ले जाते छोड़ कर भाग गया , अभियुक्त गण द्वारा कच्ची शराब भट्ठी के पास ही पीपल के पेड़ में मचान बनाकर के ड्रम रख कर तैयार किए गए लहन व आसपास रखे क़रीब 3000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना दिनेशपुर में fir no -70/2024 u/s 60(1)/60(2)/72 आबकारी अधिनियम बनाम हरजिंदर सिंह आदि पंजीकृत किया गया है।

 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* –

1- हरजिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम तोताबेरिया थाना केलाखेड़ा

जनपद ऊधम सिंह नगर।

 

 

*बरामदगी माल*

 

1-एक रबर ट्यूब में क़रीब 50 लीटर अवैध कच्ची शराब

2- ड्रम-2,

3- पाईप -2,

4- एक प्लास्टिक की बाल्टी

3- एक मोटर साइकिल यूके06-BB 5893

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *