थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा एक अदद टाटा मैजिक वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 04 राशि गोवंश के साथ एक पशुतस्कर को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा एक अदद टाटा मैजिक वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 04 राशि गोवंश के साथ एक पशुतस्कर को किया गया गिरफ्तार

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में गोवंशो की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.03.2024 को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा गाजीपुर बैरियर नेशनल हाइवे 28 के पास से अभियुक्त मुद्रिका राम पुत्र बसावन राम ग्राम लच्ची खरया थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा मौके/कब्जे से पिकप वाहन से गोकसी हेतु ले जा रहे वाहन (टाटा मैजिक) सं0 नं0 UP 57 AT 3022 से 04 राशि गोवंशीय पशु तथा गोकसी हेतु एक अदद चापड़ (बड़ा चाकू), एक अदद लकड़ी का ठीहा (बोटा) बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 59/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

मुद्रिका राम पुत्र बसावन राम ग्राम लच्ची खरया थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार

 

*बरामदगी का विवरण-*

01. एक अदद टाटा मैजिक वाहन सं0 UP 57 AT 3022

02. 04 राशि गोवंश

02. एक अदद चापड़ (बड़ा चाकू), एक अदद लकड़ी का ठीहा

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1-प्रभारी नि0 श्री अतुल श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

2-व0उ0नि0 राकेश कुमार यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

3-हे0कां0 उमेश यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

4-कां0 सुरेश चौहान थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *