“ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण” के तहत ग्रामीण, शिक्षित, बेरोजगार युवकों/युवतियों बनाया जाएगा स्वावलम्बी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

“ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण” के तहत ग्रामीण, शिक्षित, बेरोजगार युवकों/युवतियों बनाया जाएगा स्वावलम्बी

सोनभद्र।ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), सोनभद्र द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के ग्रामीण, शिक्षित, बेरोजगार युवकों/युवतियों (उम्र सीमा 18 से 45) को स्वावलम्बी बनाने हेतु जनपद के अग्रणी बैंक इण्डियन बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान (आरसेटी), सोनभद्र द्वारा 14 मार्च,2024 से ब्यूटी पार्लर मैनेजमेण्ट का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण होना प्रस्तावित है। संस्थान के निदेशक श्री अमित कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण में जनपद के बी0 पी0 एल0 /SECC 2011 परिवार के सदस्यों एवं दिव्याँगो को प्राथमिकता दी जायेगी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण सामग्री नाश्ता, भोजन इत्यादि भी पूर्णतः निःशुल्क होगा। जनपद के बेरोजगार युवकों/युवतियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पंहुच कर इस निःशुल्क कार्यक्रम का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि ‘‘अतिरिक्त महिलाओ हेतु आर्टिफीशियल ज्वैलरी मेकिंग (कस्टम ज्वैलरी उद्यमी), वाशिंग पाउडर एवं साबुन बनाना ट्वायलेट क्लीनर बनाना, मशाला पाउडर, अचार पापड़ इत्यादि’’ एवं पुरूश महिला सभी के लिए मछली पालन, बकरी पालन, सुअर पालन, डेयरी फार्मिंग, शाॅप कीपर, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी, कम्प्यूटराईज्ड एकाउन्टिंग इत्यादि का निःशुल्क प्रशिक्षण भी संस्थान द्वारा दिया जाता है, इच्छुक अभ्यर्थी सम्पर्क राजकीय आई0टी0आई0 के पास, लोढ़ी टोल प्लाजा के पश्चिम, लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र मो0-9120984244, 7992133781 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *