विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
*मरीजो को सरकरी अस्पताल से गलत व अवैधानिक रूप से रोकने व प्राइवेट एम्बुलेंस से ले जाकर अन्यत्र नर्सिंग होम/प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराने वाले तथा लोगों से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पीड़ितो से ठगी करने वाले 06 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15.03.2024 को स्वशासी राज्य चिकित्सलाय महाविद्यालय कुशीनगर/जिला संयुक्त चिकित्सालय कुशीनगर परिसर के पास से थानाध्यक्ष रविन्द्रनगर धूस श्री संजय कुमार मय टीम व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 0039/2024 धारा 147,353,332,352,420 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट व 3 इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट से सम्बन्धित 06 अभियुक्तगणों 1.उपेन्द्र गौड़ पुत्र रामजीत गौड़ नि0 भिसवा सरकारी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर 2.दिलीप सिंह पुत्र स्व0 जुगुलकिशोर सिंह नि0 सहजवलिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 3.अखिलेश कुमार राय पुत्र श्री चन्द्रभान राय सा0 भिसवा सरकारी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर 4.राजकुमार गोड़ पुत्र लक्ष्मण प्रसाद गौड़ नि0 माधोपुर गौजही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 5.जनार्दन शर्मा पुत्र रामाश्रय शर्मा नि0 भैसही थाना कसया जनपद कुशीनगर 6.अमन कुमार निषाद पुत्र रामआश्ररे निषाद नि0 जंगल चौरिया थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अपराध करने का तरीका-*
उपरोक्त अभियुक्तों का एक गिरोह है जिनके द्वारा धन अर्जन करने के लिए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय कुशीनगर में दलाली करते हैं, भोले भाले मरीजों के हाथ से पर्ची लेकर प्राईवेट दुकानों पर दवाएँ लेने हेतु मरीजों के तीमारदारों से जबरदस्ती करते है तथा एंबुलेस चालकों से मिलकर भर्ती मरीजों को बेवकुफ बनाकर अन्य प्राईवेट अस्पतालों मे ले जाते हैं तथा मेडिकल कालेज/संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात होमगार्डो तथा मेडिकल स्टाफ द्वारा मना किए जाने पर उनसे लड़ झगड़ कर मार पीट पर आमदा हो जाते है। इनके कृत्य से दवा इलाज हेतु आने वाले मरीजों, चिकित्सकों, व चिकित्सकीय स्टाफ में भय व्याप्त है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 0039/2024 धारा 147,353,332,352,420 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट व 3 इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट
*अभियुक्त अखिलेश कुमार राय पुत्र चन्द्रभान राय का अपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 291/2022 धारा धारा 147,353,332,352,420 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट व 3 इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.उपेन्द्र गौड़ पुत्र रामजीत गौड़ नि0 भिसवा सरकारी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
2. दिलीप सिंह पुत्र स्व0 जुगुलकिशोर सिंह नि0 सहजवलिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 3. अखिलेश कुमार राय पुत्र श्री चन्द्रभान राय सा0 भिसवा सरकारी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
4. राजकुमार गोड़ पुत्र लक्ष्मण प्रसाद गौड़ नि0 माधोपुर गौजही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5.जनार्दन शर्मा पुत्र रामाश्रय शर्मा नि0 भैसही थाना कसया जनपद कुशीनगर
6.अमन कुमार निषाद पुत्र रामआश्ररे निषाद नि0 जंगल चौरिया थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
2-व0उ0नि0 जीतबहादुर यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 अनुराग यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
5-हे0का0 राधेश्याम यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
6-हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8-हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9-का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10-का0 अमरनाथ सरोज थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
11-का0 शुभेन्द्र उपाध्याय थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
12-का0 जितेन्द्र यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर