युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव को सड़क पर रख की कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव को सड़क पर रख की कार्रवाई की मांग

सेवरही, स्थानीय उपनगर के एक वार्ड निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने वार्ड के ही कुछ लोगों को घटना का दोषी ठहराते हुए उनके विरुद्ध नामजद तहरीर दे कार्रवाई की मांग की।

 

पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर परिजन सेवरही-पिपराघाट मेन मार्ग पर सड़क पर शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्थिक मदद किये जाने एवं परिवार के एक सदस्य को नगर पंचायत में संविदा कर्मचारी नियुक्त किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार को तैयार हुए।

 

राजेंद्र नगर वार्ड निवासी श्याम कांत उर्फ ननकी पुत्र रमाशंकर गुप्ता उम्र लगभग 42 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल होने से इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों सहित वार्ड वासियों ने वार्ड के ही कुछ लोगों के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए घटना का दोषी ठहराते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। परिजनों के अनुसार वार्ड के ही कुछ लोगों द्वारा पैसे के लेन देन में शुक्रवार को सीढ़ी से धक्का देने से सिर में गंभीर चोट आने तथा अत्यधिक रक्तस्राव होने पर आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रख दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। मामले की

 

जानकारी मिलने पर भाजपा नेता अजय तिवारी, सपा नेता डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता, अनूप सोनी, सभासद सुमित रौनियार आदि सहित एसएचओ सेवरही दिग्विजय नारायण राय मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने लगे। बाद में जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देते हुए एक सदस्य को नगर पंचायत में संविदा कर्मचारी नियुक्त कराने का आश्वासन दिया तब जाकर करीब दो घंटे बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार किये जाने को तैयार हुए। एसएचओ सेवरही दिग्विजय नारायण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *