विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
17 मार्च 2024 सूचना विभाग कुशीनगर
जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने समस्त को अवगत कराया है कि सोशल आडिट टीम सदस्यों के गठन हेतु कल दिनांक 19 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे से विकास भवन (विडियों कान्फ्रेन्सिग) सभागार में साक्षात्कार होना सुनिश्चित था। किन्तु आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण सोशल आडिट टीम के सदस्यों का साक्षात्कार कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित किया जाता है। पुनः आदर्श आचार संहिता के पश्चात साक्षात्कार हेतु नियत तिथि प्राप्त होने के पर सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जायेगा।