क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने जंगलों में चलाया संघन कॉम्बिंग अभियान

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने जंगलों में चलाया संघन कांबिंग अभियान

कोन थाना क्षेत्र के निगाई और पदरछ के घने जंगल में पुलिस ने चलाया संघन अभियान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीणों से वार्ता कर निडर मतदान करने व किसी के बहकावे में ना आने के लिए किया गया जागरुक 

कोन,सोनभद्र।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जंगलों मेें पुलिस ने कॉम्बिंग तेज कर दी है। मंगलवार को कोन थाने क्षेत्र के ग्राम निगाई और पदरछ के घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी के नेतृत्व में कोन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने भारी पुलिस बल व,पीएसी के जवानों के साथ जंगलों में सघन कॉम्बिंग की।जवानों ने पथरीले रास्ते से होते हुए झाड़ियों से प्रवेश करते हुए पहाड़ी रास्तों पर पहुंचकर जंगलो की संघन कॉम्बिंग की।इस अभियान में जवानों ने जंगलों में निवास कर रहे ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ किया। सचेत करते हुए कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु नजर आए तो 112 व सीयूजी फोन नम्बर पर तुरंत सूचित करें।सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी ने कहा कि सोनभद्र जिला नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिक सतर्कता बरती जा रही है।आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित कॉम्बिंग करने व स्थानीय ग्रामीणों की समस्य़ाएं सुनने व उनका निराकरण कराने की जरूरत है। पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *