विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना रामकोला पुलिस द्वारा गैंग रेप करने वाले 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.03.2024 को थाना रामकोला क्षेत्र में नाबालिक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्तों 1- भुनेश्वर पुत्र छेदी निवासी परसौनी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 2. ओमकार पुत्र रामजी निवासी परसौनी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा थाना रामकोला क्षेत्र अन्तर्गत एक नाबालिक बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म करते हुए गैंगे रेप जैसा जघन्य अपराध कारित किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 388/2023 धारा 341/354ख/363/376DA,120B भादवि व धारा 5G/6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। जिनके विरूद्ध आज थाना स्थानीय पर 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।