नकली व अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा कर ब्राण्ड प्रोडक्टो की डुप्लीकेशी कर उनकी जगह हुबहु नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग का सरगना अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

नकली व अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा कर ब्राण्ड प्रोडक्टो की डुप्लीकेशी कर उनकी जगह हुबहु नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गैंग का सरगना अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना विशुनपुरा व थाना तुर्कपट्टी व साइबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा गोड़रीया नहर पुलिया के पास से अर्न्तजनपदीय फर्जी हार्पिक की फैक्ट्री चलाने वाले गैंग के अपराधियों/ठग जो फर्जी हार्पिक बनाकर व दुकानो में जाकर उनसे संपर्क कर कम रेट में फर्जी माल को बेचते थे। फर्जी हार्पिक बेचने वाली गैंग के सरगना रविचन्द गुप्ता अपने दो अन्य शातिर साथियों के साथ नकद 02 लाख रुपये व एक अदद 04 पहिया वाहन सफेद टाटा मैजिक लोडर तथा अपराध से संबंधित कुल लगभग 20 लाख रुपये के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 120/2024 धारा , 420, 467, 468, 471, 120बी, भा0द0वि0 व 63 कापी राइट एक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1-रविचन्द गुप्ता पुत्र रामजी प्रसाद गुप्ता सा0 महुआ बुजुर्ग तुर्कपट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

2-राजन सैनी पुत्र घनश्याम सैनी निवासी महुआ बुजुर्ग तुर्कपट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

3-पारस गुप्ता पुत्र चन्द्रिका साह सा0 सेमराह हर्दो थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर

 

*बरामदगी का विवरणः-* (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये)

1- नगद कुल 2 लाख रूपये (फर्जीवाड़ा की फैक्ट्री से कमाया गया अवैध धन)

2-फर्जी तरीके से फैक्ट्री में तैयार किये गये 25 गत्ता हार्पिक क्लीनर 500ml (प्रत्येक गत्ते में 24 अदद बोतले कुल 600 बोतल)

3-फर्जी तरीके से फैक्ट्री में तैयार किये गये 25 अदद गत्ता हार्पिक क्लीनर 200ml (प्रत्येक गत्ते में 48 अदद बोतले कुल 1200 बोतल)

4-अपराध में प्रयुक्त एक अदद मैजिक लोडर नं0 up57at8237 (अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रूपया)

5-अपराध में प्रयुक्त 02 अदद लैपटाप एचपी कम्पनी का (वरंग काला व सिल्वर) (अनुमानित कीमत लगभग 70,000 रूपया)

6- अपराध में प्रयुक्त एक अदद लोहे की मिक्सर मशीन (अनुमानित कीमत लगभग 42,000 रूपया)

7- अपराध में प्रयुक्त एक अदद फिलिंग मशीन (अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रूपया)

8- अपराध में प्रयुक्त एक अदद सीलिंग मशीन व वेट मीजरमेंट मशीन (अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रूपया)

9- अपराध में प्रयुक्त एक अदद वेटिंग स्टैण्ड व इलेक्ट्रानिक डिस्पले भार मीजरमेंट मशीन (अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रूपया)

10-अपराध में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनीयों के (अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रूपया)

11- अपराध में प्रयुक्त 09 अदद कूटरचित फर्जी प्रपत्र

12-अपराध में प्रयुक्त 07 अदद कूटरचित मुहरें(सरकारी व गैरसरकारी)

13-अपराध में प्रयुक्त 21 अदद गैलन एसिड व वाटर (मिक्स) व एक अदद गैलन थीनर लिक्विड (अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रूपया)

14- अपराध में प्रयुक्त 6200 खाली डुप्लीकेट हार्पिक के बिना स्टीकर के डीब्बे व डालफिन के 20 बोतल सफेद व 20 बोतल पीला व 20 बोतल हल्का गुलाबी रंग व फिनाइल व 77 बोतल 200ML का हार्पिक व 24 अदद रैपर डालफिन का फिनायल बोतल का व लगभग 200 रैपर नीले रंग का हार्पिक का व 15000 ढक्कन लाल रंग व सफेद रंग प्लास्टिक बोतल खाली 750ML बिना ढक्कन 720 अदद व बड़ा साइज बोतल सफेद रंग बिना ढक्कन 5 लीटर 42 अदद (अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रूपया)

 

*अपराध का तरीका-*

यह गैंग फर्जी हार्पिक व डालफिन को कूटरचित दस्तावेजों की सहायता से एक विशाल फर्जी फैक्ट्री गुपचुप तरीके से चलाते थे जिसमें उसके कुल चार सदस्य शामिल है जो मिलकर इस फर्जीवाड़ा फैक्ट्री को चला रहे है तथा लाखों रूपये अवैध धन अर्जित कर रहे है तथा फर्जी सामान बनाने वाली फैक्ट्री में मुख्यतः ग्रॉसरी होम प्रोडक्ट के अन्तर्गत हाउस होल्ड तथा सेव क्लीनिंग सेनेटरी प्रोडक्टो को जैसे हार्पिक कम्पनी के क्लीनिंग प्रोडक्टो को नकली तरीके से कूटरचना कर तथा मैटेरियल तैयार कर उनको भारी उपकरणों की सहायता से तैयार करते थे तथा इसका कच्चा माल अवैध तरीके से चोरी छिपे कानपुर से लाते है तथा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के क्लीनिंग प्रोडक्टों के कुटरचित मोनोग्राम आगरा से चोरी छिपे मंगवाते है तथा हूबहू बोतले भी दिल्ली से मंगवाकर उनका एसेम्बल कर काफी कम दाम पर अपने साथियों की सहायता से एक मैजिक ढाला मे लोडकर परीवहन कर अलग-अलग क्षेत्रो में घूम घूम कर बेचते थे तथा काफी मोटा रूपया कमाते थे।

 

 

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*

1-प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

2-प्र0नि0 श्री मनोज कुमार पंत साईबर थाना जनपद कुशीनगर

3-थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

4-उ0नि0 श्रीप्रकाश राय थाना साइबर जनपद कुशीनगर

5- उ0नि0 चन्दन प्रजापति थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

6- उ0नि0 विनायक यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

7-प्र0म0उ0नि0 ललिता वर्मा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

8- का0 प्रशान्त मिश्रा साईबर थाना जनपद कुशीनगर

9-का0 अखिलेश कुमार गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर

10-का0 अमित गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर

11-का0 आनन्द यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

12. का0 रत्नाकर सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

13- का0 दीपचन्द्र चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

14-का0 सोनू शाह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

15- का0 श्याम सुन्दर थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

16-हे0का0चा0 विजय बहादुर थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

17-का0 अरुण चौरसिया थाना-तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

18- का0 रमेश चौधरी थाना-तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

19-का0 राहुल थाना-तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

20-का0 विवेकानन्द यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

21-हे0का0 सचिदानन्द प्रजापति थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

22- म0का0 संगम यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *