प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत एक महिला की हुई हत्या का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, घटना में सम्मिलित 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तुर्कपट्टी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 87/24 धारा 302 भादवि से संबंधित अभियोग में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 22.03.2024 को एक महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा घटना को तत्काल संज्ञान लेकर, पुलिस टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में आज दिनांक 23.03.2024 को थाना तुर्कपट्टी, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा खरदर पुल के पास से 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण कर घटना मे सम्मिलित 03 शातिर अभियुक्तों 1-गुड्डु चौहान पुत्र शिवसरन सा0 श्रीपतखाड़ टोला दमवतिया थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर, 2-विश्वजीत चौहान उर्फ गांधी पुत्र मलिक प्रसाद सा0 रुदवलिया थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर, 3-संदीप चौहान पुत्र राजेश चौहान सा0 रुदवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
*अपराध का तरिका-*
अभियुक्त गुड्डु का मृतका पिंकी से अवैध सम्बन्ध था। दिनांक 21.03.24 को मृतका को गुडुडु बुला कर ले गया था तथा मृतका से कहने लगा कि तुम्हारा मेरे सिवाय किसी और से भी सम्बन्ध है, इसी बात को लेकर मृतका से कहा सुनी होने लगी जिस पर मृतका शोर मचाने लगी। इस वजह से अभियुक्त गुड्डु ने अपने अन्य सहयोगी विश्वजीत व संदीप के साथ मिलकर मृतका का गला दबा कर हत्या कर दिया।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 87/24 धारा 302 भादवि
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-गुड्डु चौहान पुत्र शिवसरन सा0 श्रीपतखाड़ टोला दमवतिया थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
2-विश्वजीत चौहान उर्फ गांधी पुत्र मलिक प्रसाद सा0 रुदवलिया थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
3-संदीप चौहान पुत्र राजेश चौहान सा0 रुदवलिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
*विवरण बरामदगी-*
1-पीडिता का एक अदद मोबाइल फोन (अभियुक्त के पास से)
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
थानाध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
उ0नि0 आलोक यादव प्रभारी स्वाट कुशीनगर.
उ0नि0 शरद भरती प्रभारी सर्विलांस कुशीनगर मय टीम
उ0नि0 रणविजय सिंह थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
उ0नि0 अशोक शुक्ला थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
हे0का0 सन्तोष यादव स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम कुशीनगर
हे0का0 विजय बहादुर यादव थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
का0 ऋषी पटेल स्वाट टीम कुशीनगर
का0 शम्भू सिंह थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
का0 राजेश गुप्ता थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
का0 योगेश यादव थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर