तरयासुजान थाना क्षेत्र के दो जगहों पर लगी आग, एक ब्यक्ति की जल कर मौत

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

तरयासुजान थाना क्षेत्र के दो जगहों पर लगी आग, एक ब्यक्ति की जल कर मौत

*क्षेत्रीय विधायक तमकुहीराज डा0 असीम कुमार राय ने मौके पर पहुंच, पिडित परिजनों दी सान्त्वना*

 

जनपद कुशीनगर के तहसील तमकुहीराज के क्षेत्र में रविवार के दोपहर दिन में तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अनतर्ग सलेमगढ पासी टोला मे अज्ञात कारणो से प्रमोद पासी पुत्र मोहन पासी ,किनूपासी, नथुनी पासी पुत्र देबीपासी के घर फुस की झोपड़ी में आग लग गई जिसमें रखा समान सहित दो मोटरसाइकिल जल कर राख हो गया ।ग्रामीणों एव स्थानीय पुलिस के सहयोग से आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया । वही उक्त थाना क्षेत्र बसडिला गुनाकर मे गन्ना का परताली जलाने गई बसडिला गुनाकर निवासी नविन्दर राय पुत्र जनक राय उर्म 56 वर्ष अपने गन्ने खेत में सुखी पडी गन्ने के पत्ते को जला रहे थे की चारो तरफा हवा के कारण चारो तरफ से आग पकड लिया और उक्त ब्यक्ति उसी मे घिर कर जलने लगे । आग का इतना बिकराल रुप था की कही भागने का मौका ही नही दिया और उसी मे जल कर मौके पर ही दम तोड दिये जिससे उक्त ब्यक्ति कि मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते उपजिलाधिकारी तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

दुख की इस घडी में हम पिडित परिवार के साथ खडे है हर सम्भव होगी मदत– डा असीम कुमार राय।

 

विधायक तमकुहीराज डॉ असीम कुमार राय घटना की सुचना मिलते ही अपने दल बल के साथ पडित परिजनों के घर पहुंच घटना के बारे मे ग्रामीणों एव परिजनों से मिल जानकारी प्राप्त की तथा सान्त्वना व्यक्त करते हुए अधिकारियो से बात किए तथा पिडित परिवार को हर सम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए और बोले दुख की इस घड़ी मे हम आपके साथ खडे है हमशे जो भी सहायता होगी वह हर सम्भव आप लोगों को मिलेगा । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा युवा नेता विकास सिंह उर्फ रिंकू बाबु, पुर्व प्रधान तारकेश्वर शाही ,पुर्व प्रधान पुष्पेन्दर राय उर्फ पिन्टु बाबु , पूर्व प्रधान धीरेन्द्र राय राजीव राय ,पिकूशाही, कुवर शाही ,मुन्ना राय ,के साथ विधायक जी के पीआर ओ, आलोक शाही सहित सभी क्षेत्रीय जन ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *