देवरिया सभी मतदान केंद्रों पर होगी छायादार स्थल की व्यवस्था:डीएम

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मोहम्मद

सफल समाचार देवरिया

देवरिया सभी मतदान केंद्रों पर होगी छायादार स्थल की व्यवस्था:डीएम

डीएम एवं एसपी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बूथों का किया भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश

 जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जिला प्रशासन सभी बूथों को वोटर फ्रेंडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम संविलियन विद्यालय बलियवा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर दो बूथ बनाये गए हैं। बूथ नंबर 113 में कुल 713 मतदाता तथा बूथ नंबर 114 में 768 मतदाता आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम ने बूथ पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा की उपलब्धता के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा ग्राम प्रधान राजकुमार गौड़ को पाती सौंपी और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अनुरोध किया। इसके पश्चात डीएम एवं एसपी ने पांडेयचक स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र में रैंप सुधार करने का निर्देश दिया। यहां बूथ संख्या 110 में 360 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संविलियन विद्यालय रामपुर लाला के बूथ संख्या 109 में कूल 840 मतदाता पंजीकृत है। डीएम ने यहां बुनियादी सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा डीएम एवं एसपी ने संविलियन विद्यालय बेलावर-दुबावर, प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसौना, प्राथमिक विद्यालय बलटिकरा, प्राथमिक विद्यालय महवाँ देसही, प्राथमिक विद्यालय भटनी दादन, प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा चंद व उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतिमपुर का निरीक्षण किया।

डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर संकेतक लगाने, मतदान कार्मिकों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता, रैंप, शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, पेयजल, मतदान कक्ष में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छायादार स्थल एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान एएसडीएम अवधेश निगम, सीओ संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *