प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा पशु तस्कर गैंग के 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.04.2024 को पशु तस्करी गैंग से संबंधित अभियुक्तगण 01. शाह आलम उर्फ धोनी पुत्र मो0 जमा उर्फ जम्मा निवासी शेख जगदन बघरा थाना तिताबी जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0, 02.वासिद पुत्र अफसर निवासी पलटेढ़ी थाना घढ़िपुख्ता जनपद शामली उ0प्र0 के विरुद्ध थाना पटहेरवा द्वारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने-अपने परिवार एवं सगे संबंधियों/ गैंग सदस्यो के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गोवंशीय पशुओं को उत्तर-प्रदेश/ बिहार राज्य में ले जाकर गोकशी कर अधिक रूपये अर्जित कर अपना जीवन यापन करते है। गैंग के सदस्य दिनांक-19.02.2023 को एक अदद ट्रक कन्टेनर रजि0 नं0 UP 21 CN 4005 मे कुल 35 राशि गोवंशीय पशु जिन्दा व 07 राशि गोवंशीय पशु मृत लाद कर वध हेतु बिहार ले जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 35 राशि गोवंशीय पशु जिन्दा व 07 राशि गोवंशीय पशु मृत बरामद किया गया था जिसके संम्बन्ध मे थाना पटहेरवा पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-60/2023 धारा- 3/5A/8/5B गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत है तथा पुनः इस गैंग के सदस्य दिनांक 17.04.2023 को 06 किलो 800 ग्राम अवैध चरस बेचने व तस्करी के लिए बिहार ले जा रहगे थे कि मुखविर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 06 किलो 800 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना तरयासुजान पर मु0अ0सं0 108/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है । यह गिरोह संगठित होकर अपने व अपने अन्य साथियो के लिए आर्थिक /भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश से पशु तस्करी करने का कार्य करता है एवं अवैध सम्पत्ति अर्जित करता है जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 96/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।