खुलेआम चल रहा अवैध हॉस्पिटल, बंगाली डॉक्टर और नाबालिग लड़के कर रहे है इलाज भूलिया बाजार में स्वास्थ विभाग मौन 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर

खुलेआम चल रहा अवैध हॉस्पिटल, बंगाली डॉक्टर और नाबालिग लड़के कर रहे है इलाज भूलिया बाजार में स्वास्थ विभाग मौन

तमकुहीराज तहसील जनपद कुशीनगर में सेवरही छेत्र के अंतर्गत ग्राम भूलिया और भावपुर. गौरहा बाजार, में स्वास्थ्य विभाग के मौन स्वीकृति से खुलेआम संचालित हो रहा है अवैध झोला छाप बंगाली हॉस्पिटल

*भुलिया बाजार व गौरहा बाजार भावपुर, में नियमों को ताक पर रख कर *बंगाली डाक्टर कर रहे है मरिजो का इलाज*

 

सूत्र की माने तो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सेवरही कुशीनगर के इन अवैध हॉस्पिटल बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ कारवाही का न करना चर्चा का विषय है सवस्थ विभाग के संरक्षण में गोरख धंधा काफी फल फूल रहा है बंगाली डाक्टर व उनके नाबालिग लड़के कर रहें मरिजो का इलाज।

स्वास्थ विभाग अपनी जिम्मेदारी का नहीं कर रहे निर्वाह

 

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवरही के कार्य छेत्र भुलिया में स्थित बंगाली डाक्टर इलाज के नाम पर करता है झाड़ फूंक।ग्राम सभा के भोली भाली मरिजो से करता है काफी मात्रा में धन उगाही ।

 

बिना डिग्री के बंगाली डॉक्टर व उसका नावालिग बेटा कर रहे हैं मरीज़ो का इलाज। कुकुर मुत्ता की तरह फैले बंगाली डॉक्टरों की जांच करने से क्यों गुरेज कर रहा है स्वास्थ बिभाग इनके गलत इलाज से मरीजों की जा रही है जाने/

स्वास्थ्य विभाग एवं शाशन प्रशाशन आखिर कब सेवरही एरिया में संचालि अवैध हॉस्पिटल और छोला छाप डॉक्टरों से लगायत बंगाली डाक्टरों पर लगायगा लगाम।

देखना है की स्वाथ्य बिभाग की कब नीद खुलती है और इन अवैध हॉस्पिटलों और बंगाली डॉक्टरों पर अंकुश लगा पता है

*इस संबंध में सेवरही सामुदयिक स्वास्थ केंद्र के प्रभा री चिकत्सा अधिकारी अमित जायसवाल ने प्रेस वार्ता में बताया की मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अविलम्ब टीम गठित कर इन बंगाली डॉक्टरों और छोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर सशक्त विधिक कार्यवाही किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *