कुशीनगर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने में। बीएलओ की भूमिका अहम 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराने में। बीएलओ की भूमिका अहम 

 

फाजिलनगर। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए एआरओ पारितोष मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी को जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया।

 

स्थानीय ब्लॉक सभागार में विधानसभा के सभी बीएलओ के साथ बैठक करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने में आप सबकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। आप सभी अपने बूथों पर बाहर रहने वाले मतदाताओं को चिह्नित करने के साथ 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को सूचीबद्ध कर लें, जिससे उनको उनके घर पर मतदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा सभी बूथों पर बिजली, पानी शौचालय, कमरों में पंखा आदि की जांच कराकर जिन बूथों पर कोई कमी हो, उसकी लिखित सूचना उपलब्ध कराएं ताकि समय रहते समस्याओं का समाधान किया जा सके। वहीं, जिन बूथों पर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध न हो, उसे विशेष रूप से जांच कर तत्काल रिपोर्ट भेज दें। इसके बाद उन्होंने उड़नदस्ता टीम के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि टीम हमेशा सक्रिय रहे और संदिग्ध वाहनों की जांच बारीकी से करें ताकि किसी भी प्रकार से चुनाव प्रभावित न हो। अधिक मात्रा में कैश मिलने पर उसके बारे में आवश्यक जानकारी लेने के बाद ही छोड़ा जाय। इस दौरान तहसीलदार तमकुहीराज चंदन शर्मा, आदित्य कुमार चन्द, राजनाथ सिंह, विनयप्रताप, दशरथ कुमार, राहुल चतुर्वेदी, अमीरुल्लाह, शमी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *