प्रत्याशियों को ENCORE पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी अनुमति

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

 

शेर मोहम्मद

सफल समाचार देवरिया

प्रत्याशियों को ENCORE पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी अनुमति

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुमति से संबंधित प्रार्थना पत्रो के सम्यक निस्तारण के लिये समिति का किया गठन

 

*देवरिया(सू0वि0) 10 अप्रैल।*  जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत विभिन्न राजनैतिक दलों /प्रत्याशियों द्वारा सुविधा पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सभा, रैली, मीटिंग, वाहन, अस्थायी चुनाव कार्यालय आदि की अनुमति प्रदान किये जाने हेतु आवदेन किया जाता है जिन पर समय विचारोंपरान्त ENCORE पोर्टल के माध्यम से अनुमति प्रदान किये जाने हेतु कार्यवाही सम्पादित की जाती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार निर्वाचन की घोषणा की तिथि से निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के तिथि के मध्य उक्त आवेदनों पर निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के द्वारा लिया जाना होता है।

जिलाधिकारी ने अनुमति से संबंधित प्रार्थना पत्रो के सम्यक निस्तारण के लिये समिति का गठन किया गया है। समिति में सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी (सम्बद्ध), कलेक्ट्रेट देवरिया, नर्वदेश्वर श्रीवास्तव, नाजिर / एल०बी०सी०, कलेक्ट्रेट देवरिया एवं राजीव कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, देवरिया को नामित किया है। समिति ENCORE पोर्टल पर प्राप्त होने वाले सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित नोडल अधिकारी की आख्या प्राप्त कर निस्तारण आदेश उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करेगी तथा आदेश को ENCORE पोर्टल पर अपलोड भी करायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *