लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आयकर विभाग के कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर हुआ जारी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आयकर विभाग के कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर हुआ जारी

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वैभव मिश्र ने समस्त जनपदवासियों एवं अधिकारियों को आयकर विभाग महानिदेशक (अन्वेषण), उत्तर प्रदेश के पत्र क्रम के अवगत कराया है कि आयकर विभाग द्वारा एक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1800 180 7540 तथा व्हाटसएप नम्बर 6388736373 है। उक्त नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उ‌द्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बंधी शिकायत की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त फैक्स नम्बर- 0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *