अपहरण की घटना का पर्दाफाश, साक्ष्य मिटाने एंव आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मुकदमें में सम्मिलित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

अपहरण की घटना का पर्दाफाश, साक्ष्य मिटाने एंव आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मुकदमें में सम्मिलित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.04.2024 को थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा महन्थ शिवानन्द हास्पिटल के आगे बैकुण्ठपुर कोठी की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 154/2024 धारा 201/306 भादवि0 में वांछित अभियुक्तगण 1-अजय शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा सा0 बैकुण्ठपुर कोठी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, 2-रामनाथ शर्मा पुत्र भेखरी शर्मा सा0 बैकुण्ठपुर कोठी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 12/04/2024 को श्री रामनाथ शर्मा थाना विशुनपुरा पर एक प्रार्थना पत्र अपनी बहू के गायब होने के संबंध में दिया था, पुलिस द्वारा तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर रामनाथ शर्मा की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2024 धारा 366 भादवि0 बनाम अज्ञात दिनांक 12/04/2024 को पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी तथा अपहृता की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था कि दिनांक 14/04/2024 को एक लाश बोरे में भरकर नारायणी नदी में ग्राम लक्ष्मीपुर डीही क्षेत्र से बरामद हुई बरामद शव की पहचान श्री रामानन्द शर्मा (मृतका के पिता) निवासी डीही मुसहरी थाना धनही जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार के रुप में हुई। मृतका के पिता ने बताया कि यह हमारी लड़की ही है जिसको राजा शर्मा ने भगा कर लाया था मृतका के पिता रामानन्द शर्मा की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 306/201 भादवि0 की वृद्धि कर विवेचना की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि रामनाथ शर्मा के बड़े लड़के की शादी रामानन्द शर्मा के लड़की से हुई है, रामनाथ शर्मा का छोटा लड़का राजा शर्मा अपने रिश्तेदार रामानन्द शर्मा के यहां आता-जाता था वही से रामानन्द शर्मा की छोटी लड़की ममता को बहला फुसलाकर अपने घर लाया और दिसम्बर माह से ही अपने घर पर रखा था तथा वह बाहर कमाने चला गया। पारिवारिक कलह से मृतका पत्नी राजा शर्मा ने दिनांक 8/9-04-2024 की रात में आत्महत्या कर ली और परिवार के लोग जब सुबह जगे तो देखे की ममता की मृत्यु हो गयी है तो अपने को बचाने के लिये मृतका के शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर मोटर साइकिल से लादकर अजय शर्मा व रामनाथ शर्मा ने नारायणी नदी के खुरहुडिया घाट थाना क्षेत्र बरवापट्टी में गहरे पानी में डाल दिया तथा अपने को बचाने के लिये झुठा मुकदमा पंजीकृत करा दिये था। इस घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पंजीकृत/अनावरित अभियोग

मु0अ0सं0 154/2024 धारा 201/306 भादवि0

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-अजय शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा सा0 बैकुण्ठपुर कोठी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

2-रामनाथ शर्मा पुत्र भेखरी शर्मा सा0 बैकुण्ठपुर कोठी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

 

बरामदगी का विवरण

1-घटना से संबंधित एक अदद मोटर साइकिल वाहन सं0 UP 57 BA 2901

 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम

1-प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

2-का0 सत्यम राय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

3-का0 नितीश कुमार सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *