सोनभद्र जिले में स्थित ग्राम लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

सोनभद्र जिले में स्थित ग्राम लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

वर्षों से विकास व मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम करेंगे चुनाव का बहिष्कार

एंबुलेंस सेवा,पक्की सड़क, ट्रेनों के ठहराव व अन्य विकास कार्यों की कई वर्षों से की जा रही मांगे अब तक नहीं हुई पूरी- संयोजक, आदिवासी विकास मंच सोनभद्र

सोनभद्र-आदिवासी क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत रेणुका नदी पार स्तिथ पनारी,बैरपुर ,बेलहथी ,बेलछ के ग्रामवासियों ने लोकसभा चुनाव से अलग रहने का निर्णय। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत रेणुका नदी पार पनारी, ग्राम पंचायत बैरपुर ,ग्राम पंचायत बेलहथॊ ग्राम पंचायत बेलछ के आदिवासियों ने जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्र देते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री भारत सरकार, रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र देकर होने वाले लोकसभा के चुनाव से वंचित रहने का निर्णय लिया है।ग्राम पंचायत पनारी व ग्राम पंचायत बैरपुर के आदिवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि ओबरा में रेणुका नदी पर बनाए गए पुल से फफरा कुंड रेलवे ओवर ब्रिज तक तथा परसोई तक की सड़क खराब होने के कारण विगत 10 वर्ष से हम गरीब आदिवासियों तक एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पा रही है जिसके कारण यहां के आदिवासी चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ते जा रहे हैं चिकित्सालय तक नहीं पहुंच पाते हैं इसके लिए 10 वर्ष से यहां के आदिवासी मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं की गई वहीं पनारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत कड़िया में अंडरपास तथा खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी का ठहराव तथा कोरोना काल से बंद चोपन कटनी पैसेंजर को चालू किए जाने हेतु यहां के आदिवासियों ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से तथा इसके लिए आंदोलन भी किया लेकिन आदिवासियों की बात नहीं सुनी जा रही है जिसके कारण यहां के आदिवासी लोकसभा चुनाव से अलग रहने का निर्णय लिया है तथा ग्राम पंचायत बेलहथी के आदिवासियों ने प्रधानमंत्री को रेल मंत्री को तथा रेलवे विभाग को पत्र लिखकर दिया है कि जोगी डीह स्टेशन पर अंडरपास का निर्माण किए जाने तथा कोड़रा स्कूल से जोगी डीह स्टेशन तक तथा जोगी डीह स्टेशन से बेलगुड़ी तक पक्की रोड का निर्माण किए जाने जिससे इस आदिवासी क्षेत्र का विकास हो सके तथा एंबुलेंस सेवा मिल सके।पूर्व में चल रही पैसेंजर बरवाडीह चुनार को चालू किए जाने हेतु आंदोलन किया गया लेकिन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने के कारण लोकसभा चुनाव में भाग न लेने का निर्णय ग्राम वासियों द्वारा लिया गया है। ग्राम पंचायत बेलक्ष में बिगत 15 वर्ष से खेतों की सिंचाई हेतु टेढुआ नाला पर केरवा बांध का निर्माण किए जाने की मांग चली आ रही है लेकिन यहां के आदिवासियों के जीव कोपार्जन हेतु केरवा बांध का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण यहां के आदिवासी लोकसभा चुनाव से अलग रखने का निर्णय लिया है।आदिवासी विकास मंच सोनभद्र एवं इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने बताया कि उक्त क्षेत्र के आदिवासियों ने आदिवासी विकास मंच को भी पत्र दिया है जिसमें कुल लगभग 3000 आदिवासियों ने हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी सोनभद्र एवं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को देकर समस्याओं का निस्तारण हेतु अनुरोध किया है जिला प्रशासन एवं सरकार से अपील है कि लोकतंत्र के प्रति जनता का विश्वास कम न हो इसके लिए सकारात्मक पहल किया जाए जिससे जनता का लोकतंत्र के प्रति विश्वास बना रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *