विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
युवती को ठोकर मारने के बाद पुलिस से उलझे दो मनबढ़
कुशीनगर। नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती को ठोकर मार दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस से उलझ गए। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
मुक़ामी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आवश्यक विधिक कारवाई में जुटी है।
सोमवार को देर शाम तमकुहीराज कस्बे के मुख्य सड़क होकर एक युवती अपने घर जा रही थी। आरोप है कि ओवरब्रिज चौराहे के समीप नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों ने युवती को ठोकर मार दी। जिससे युवती सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों युवक नशे में होने के कारण पुलिस से भी उलझ गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया व मौके से भीड़ को हटाया। इस घटना को लेकर कस्बे में चर्चाएं होती रही। इस संबंध में थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों युवक नशे में थे। दोनो को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है।