विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर आग ने मचाही तबाही 160 आशियाने राख विस्फोट से तीन झुलसे
पडरौना। अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से मंगलवार को 135 लोगों के 160 आशियाने राख हो गए। खड्डा के बरवारतनपुर में आग बुझाते समय रसोई गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से तीन लोग झुलस गए, दस लोग बाल-बाल बच बचे।
आग में 25 लाख का घरेलू सामान के अलावा तीन बाइकें नष्ट हो गईं। कई मवेशी व बकरियां भी झुलस गईं। फायर ब्रिगेड ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया।
बरवारतनपुर गांव में रामप्रवेश चौरसिया के घर में लगी आग पछुआ हवा से पड़ोस के सुखलाल, रामहरख, विनोद, विरेन्द्र, आनंदकर राव की झोपड़ियों तक फैल गई। झोपड़ी में रखा रसोई गैस सिलिंडर फटने से आग बुझा रहे सुखलाल (55), बृंद (16) और कमल (15) झुलस गए और छत क्षतिग्रस्त हो गई। आग बुझा रहे दस लोग बाल-बाल बच गए। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तहसीलदार महेश कुमार ने अग्निपीड़ितों को मदद देने का आश्वासन दिया। अहिरौली बाजार के भलुही के दमका टोला में रेशमा पत्नी विपत साहनी की झोपड़ी, बेड और गेहूं आदि जल गए। भागीरथी यादव भूसा राख हो गया। पंपसेट की मदद से गांव वाले आग पर काबू पाए। पटहेरवा के जगरनाथ और बुनेला के घर लगी आग से जयश्री का पक्का मकान समेत मोहन प्रसाद, धर्मेंद्र व होसिला की झोपड़ियां जल गईं। नायब तहसीलदार चंदन वर्मा ने क्षति का आकलन किया।
पडरौना कोतवाली के रायगंज में 33 लोगों की झोपड़ियां जल गईं। एसडीएम सदर व्यासनारायण उमराव की पहल पर अग्नि शमन की तीन गाड़ियां पहुंचीं,तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। कुद्दुस, सद्दाम, सैफुद्दीन,मुस्ताक, शैलेश,
सुरेश,गोरख,व्यास, लक्ष्मी, दशरथ समेत 33 लोगों की झोपड़ियां राख हो गईं। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नंदलालछपरा गांव में सुबह दस बजे छांगुर यादव और हीरा का ढाई एकड़ गन्ना जल गया। कप्तानगंज के गंभीरपुर में आम, सागौन, साखू, शीशम, बांस और दीप कुमार गौड़ की झोपड़ी जल गई। बिहार के भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत मुराडीह टाड और हथुअहवा पंचायत के हथुअहवा बीन टोली एवं हरिजन बस्ती में आग की कहर में 70 घर जल गए। इसमें 40 बकरी, गाय, भैंस जलकर मर गए। परसौना के मुराडीह में लगी आग पछुआ हवा के चलते गांव तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही सीओ मनोरंजन शुक्ला , बीडीओ मनोज कुमार पड़ित, आरओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवादीगर के बाजार टोला में चनेसर व मुनीब के यहां आग लग गई। आग आस-पास के घरों में भी फैल गई। इसमें प्रेमचंद, सीताराम, सुभाष, चंदेश्वर, मुनीब, महावीर, लखन,हरेश समेत 30 लोगों की रिहायशी झोपड़ियां और इसमें रखा समान राख हो गया। राजस्वकर्मियों ने प्रधान की मदद से अग्निपीड़ितों को रहने और भोजन की व्यवस्था कराई।
पकड़ियार बाजार क्षेत्र के पचफेड़ा गांव निवासी सुरेंद्र साहनी अपनी झोपड़ी में नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं। सोमवार की आधी रात झोपड़ी में आग पकड़ ली। थोड़ी देर में आग योगेंद्र साहनी
अपनी झोपड़ी में नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं। सोमवार की आधी रात झोपड़ी में आग पकड़ ली। थोड़ी देर में आग योगेंद्र साहनी, हरेंद्र, रामाशीष साहनी और श्यामलाल के घर को भी चपेट में ले लिया। घर में रखा सिलिंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सुरेंद्र साहनी के अनुसार आग से घर में रखे अनाज, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ करीब आठ लाख रुपये के आभूषण और एक लाख नकदी जल गया है। आग की वजह से एलटी लाइन का तार भी जलकर नीचे गिर गया। इससे विद्युत सप्लाई बाधित राही।