शहर से गांवों तक फैला नशे का कारोबार पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहे सवालिया निशान

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

शहर से गांवों तक फैला नशे का कारोबार

पुलिस की कार्यप्रणाली पर लग रहे सवालिया निशान

 

 स्थानीय पुलिस की उदासीनता के चलते ग्रामीण अंचलों से शहर क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री चरम सीमा पर है। इसके सेवन से क्षेत्र का युवा वर्ग पथ‌भ्रष्ट तथा स्मैक का लती होता जा रहा है।इस लत के कारण युवा पीढ़ी हर संगीन सेद संगीन अपराध करने पर मजबूर हैं।दूर -दराज के गांवों तक नशीले पदार्थो के पहुंचने से इलाके के बुद्धिजीवियों में पुलिस की खाऊ-कमाऊ नीति के प्रति आक्रोश व्याप्त है।आपको बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र व शहर के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है।इस नशीले पन के कारण हर युवा पीढ़ी इस क़दर नशे की लती बनते जा रही है, जिसका खामियाजा परिजनों को अपने पुत्रों को लती देखकर चाहकर भी कुछ करना उनके लिए टेढ़ी खीर है।इस काले धन्धे से लिप्त लोगों को इन मादक पदार्थों का सेवन करने का लती बना कर मुंहमांगे दामों में पदार्थ को बेचकर अपनी जेब गर्म करते हैं। पुलिस इन कारोबारियों की कार्यशैली से मुंह मोड़ कर नशे के‌ लती युवा पीढ़ी को काल के गाल में समाने का कार्य कर रहा है।इस कारोबारियों का हौसला अफजाई करना ही इलाके के बुद्धिजीवियों में दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।बतातें चले‌ की कुशीनगर जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारी तहसील -तमकुहीराज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना-बिशुनपुरा, सेवरही, व तरयासुजान व बरवापट्टी आदि क्षेत्रों में इस प्रकार का कारोबार बर्षो से अपने गतिविधियों से बड़े ही तेजी से चल रहा है। इससे बिशुनपुरा व बरवापट्टी थाना क्षेत्र अति प्रभावित है। थाना‌-बिशुनपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थानीय दुदही बाजार, दुदही बाजार के रेलवे स्टेशन रोड, स्टेशन रोड से उत्तर जाने वाली सड़क पंजाब नेशनल बैंक रोड, चांदनी चौक दुदही बाजार से उत्तरी रोड, आदर्श एंग्लो इन्टर मीडिएट कालेज रोड,, दुदही बाजार से उत्तर गांधी चौंक खांखड़ टोला होते हुए उत्तर टैक्सी स्टैण्ड दुदही गिदहवां चौराहे से बड़ी गण्डक नहर खरसाल पुल व खरसाल से उत्तर होते हुए जमुआन जाने वाली ‌रोड पर नशीले पदार्थो की बिक्री अन्धा धुन्ध की जा रही है।

यही नहीं ब्लाक चौराहा,गौरीश्रीराम, ठाढ़ीभार चौराहा, गुरवलिया बाजार, जंगल बिशुनपुरा गोसाईं पट्टी , जंगल लाला छपरा दुबौली बाजार, बैकुंठपुर, कोकिल पट्टी, नरहवां बाजार चौराहा, जंगल नौगांवा, मठिया गोड़रिया चौराहा, गोड़रिया बाजार चौराहा, के साथ ही साथ बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ‌अन्तर्गत दशहवां पुष्कर नगर चौराहा, रामपुर बरहन खानगी बाज़ार, अमवादीगर, पाण्डेय पट्टी घाट चौराहा, सहित ग्राम पंचायतों के बिभिन्न चौराहों पर गुमटियों व झोपड़ियों में नशे की सामग्री रख बिक्री की जा रही है। नवी पदार्थों की बिक्री अन्धा धुन्ध की जा रही है। सड़कों के किनारे गुमटी लगा कर नशीले पदार्थो की बिक्री की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि दुदही ब्लाक चौराहे के साथ ही साथ स्थानीय दुदही नगर पंचायत , बिभिन्न चौराहों पर निर्द्वंद्व बेख़ौफ़ होकर नशे का कारोबार। पुलिस संरक्षण में हो रहा है। यह कारोबार काला धन्ना बर्षो से अपना पांव पसार चुका है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पुलिस के साथ थाने में बैठकर नशे का कारोबार करने वाले तथाकथित लोगों द्वारा दुदही बाजार में प्रतिदिन सुबह ५ बजे से लेकर शाम ७ बजे तक नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री की जा रही है,जो प्रशासन के लिए खुली चुनौती है। 

यदि पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य बिभाग इस ओर तत्काल ध्यान देकर जांच -पड़ताल कराकर विधिक कार्यवाही नहीं करता है तो कोरोना महामारी बीमारी जैसा पूरा थाना क्षेत्र प्रभावित होकर काल के गाल में चला जायेगा,जिसे रोक पाना मुश्किल हो जायेगा।

प्रशासन के उच्चाधिकारी तत्काल ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *