मा0 व्यय प्रेक्षक ने किया नामांकन स्थल एवं निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

मा0 व्यय प्रेक्षक ने किया नामांकन स्थल एवं निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करें सुनिश्चित-व्यय प्रेक्षक

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 65-कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय चुनाव प्रेक्षक आसवा मनोज राजगोपाल का जनपद कुशीनगर ने निर्वाचन कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। साथ में कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगाए गए एकल परमिशन विंडो टीम, वीवीटी टीम, एमसीएमसी टीम, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर, शिकायत टीम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की विज्ञापन से संबंधी व्यय में जीएसटी भी सम्मिलित किया जाए। सोशल मीडिया की निगरानी हेतु शपथ पत्र में दाखिल प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट के उपर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी लोग आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

 

उन्होंने बताया की उनका मोबाइल नंबर 9452014156 है। इनके लाईजनिंग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार कार्याधिकारी कार्यालय अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत मोबाइल नंबर 8744838297 है। प्रवास हेतु पथिक निवास को सूट नंबर -01 आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद कुशीनगर में लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न होगा। जनपद का कोई भी नागरिक/प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कानून व्यवस्था व शांति हेतु,अवैध व्ययों/अवैध सामग्रियों के वितरण व प्रलोभन आदि से सम्बन्धित विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 9452014156 पर सूचित कर सकता है। साथ ही पथिक निवास में निर्धारित विजिटिंग आवर्स प्रातः 10 बजे से 11.00 बजे में मुलाकात कर अपनी शिकायत/ जिज्ञासा/बात रख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *