अनुग्रह परासर
सफल समाचार देवरिया
जनपद के 4.70 लाख उपभोक्ताओं के घरों में अब लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर
#देवरिया ।बिजली चोरी रोकने और बिल भुगतान की समस्या से छुटकारा पाने के लिए विद्युत निगम की ओर से यह पहल की जा रही है। जिले के 4.70 लाख उपभोक्ताओं के घरों में अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अब उपभोक्ताओं के यहां 4जी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे बिजली की वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल देना पड़ेगा।
जिले के विद्युत वितरण खंडों में जिओ टैगिंग की जा चुकी है। लोकसभा चुनाव के बाद घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। देवरिया, सलेमपुर, बरहज और गौरीबाजार विद्युत वितरण मंडल में 4 लाख 70 हजार 4जी स्मार्ट मीटर लगाने की विभाग की योजना है।
👉मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज कर सकते हैं स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कर सकेंगे। रुपये खत्म होने पर ऑनलाइन ही बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। सबसे अहम कि इस पहल के होने से बिजली कर्मियों को घर-घर जाकर मीटर की रीडिंग लेने से छुटकारा मिल सकेगा। साथ ही गलत रीडिंग और बिल से संबंधित शिकायतों से भी निजात मिलेगी। मीटर की रीडिंग ऑनलाइन कंट्रोल रूम से ही लेकर बिल जेनरेट कर दिया जाएगा