बरेली का कुख्यात स्मैक तस्कर / वांछित अभियुक्त को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

हरेन्द्र राय 
सफल समाचार 
उधमसिंह नगर 

थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 11-05-2024 को थाना पुलभट्टा मे पंजीकृत अभियोग FIR- 229/2023 U/S-8/21/29/60 NDPS ACT में वांछित अभियुक्त नईम उर्फ शेरा निवासी ग्राम पडेरा निकट सरकारी स्कूल थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली उ0प्र0 को मुखबिर की सूचना पर इसके घर ग्राम पडेरा से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि मै पहले बरेली जेल में NDPS Act के मामले मे बन्द था ,वही बाइक चोरी में बन्द 1. आफताब उर्फ दानिश पुत्र अशफाक निवासी ग्राम मोहनपुर नकटिया निकट सिटी पैलेस मैरिज हॉल थाना कैन्ट जनपद बरेली उ0प्र0 से मेरी मुलाकात हुई । मैने ही आफताब को बताया कि स्मैक तस्करी मे ज्यादा फायदा है । जब हम दोनो जेल से रिहा हुए तो हम दोनो ने अपने गाँव के राहत खान उर्फ भूरा पुत्र रशीद खान उर्फ राशिद निवासी ग्राम पढेडा तलैया मोहल्ला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली उ0प्र0 के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का काम शुरू कर दिया । दिनांक 14-10-2023 को पुलिस टीम ने 1. आफताब उर्फ दानिश पुत्र अशफाक निवासी ग्राम मोहनपुर नकटिया निकट सिटी पैलेस मैरिज हॉल थाना कैन्ट जनपद बरेली उ0प्र0 2. राहत खान उर्फ भूरा पुत्र रशीद खान उर्फ राशिद निवासी ग्राम पढेडा तलैया मोहल्ला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली उ0प्र0 से 260 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था, वह स्मैक मैने ही उन लोगो को दी थी जब मुझे पता चला की पुलिस ने मेरे खिलाफ भी अभियोग दर्ज किया है तो मै फरार होकर इधर उधर छुप रहा था , मेरा मोबाईल न0- 7457852895 है ।

अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
नईम उर्फ शेरा निवासी ग्राम पडेरा निकट सरकारी स्कूल थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली उ0प्र0
बरामदगी:-
01 अदद मोबाईल फोन
गिरफ्तारी टीम:- थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट , उ0नि0 धीरज वर्मा,का0 महेन्द्र सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *