विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
फिर गरमाया तमकुही विकास खण्ड के रजवटिया न्याय पंचायत क्षेत्र के बभनौली से मांगी सूचना उपलब्ध न कराने का मामला।
उत्तर प्रदेश सूचना आयुक्त ने चार प्रकरणों में सूचना उपलब्ध न कराने पर कल 15 मई को खण्ड विकास अधिकारी तमकुही को आयोग में उपस्थित होने के लिए जारी किया नोटिस ।
आखिर सूचना उपलब्ध कराने से क्यो बच रहे है जिम्मेदार, सूचना उपलब्ध न कराना बड़े भ्रष्टाचार की ओर कर रहा है इशारा।
पूर्व में मिले नोटिस के बाद भी सूचना न उपलब्ध कराने पर सूचना आयुक्त महोदय ने इस अवमानना को गम्भीरता से लिया और खण्ड विकास अधिकारी तमकुही को जारी किया नोटिस
आरटीआई व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह ने अपने ग्राम सभा मे हुए विकास कार्यो से संबंधित 4 प्रकरणों में मांगी थी सूचना ।