उधमसिंह नगर पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत 76 लापता लोगों को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

हरेन्द्र राय
सफल समाचार
उधमसिंह नगर

दिनांक 01-05-2024 से दिनांक 30-06-2024 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार व नोडल अधिकारी /सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर सुश्री नीहारिका तोमर के निर्देशन में 01/05/2024 से 13/05/2024 तक 05 बालिका, 33 पुरुष, 38 महिलाओं कुल 76 लोगों को जो किसी वजह से परिजनों से बिछुड़ गए थे सकुशल परिजनों से मिलवाकर उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा ऊधम सिंह नगर पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई। अभियान में कुल 4 टीमों का सर्किलवार गठन किया गया है। जिनमें टीम प्रभारी 01 उपनिरीक्षक 04 कानि0 तथा 1 महिला कानि0 को शामिल किया गया है । इसके अतिरिक्त अभियान में 1 टीम एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग सेल (AHTU) की भी है ।

गठित टीमों द्वारा जनपद में गुमशुदा महिला पुरुष व बच्चों को उनके परिजनों से मिलने हेतु यह अभियान मुख्यालय स्तर पर चलाया जा रहा है। गुमशुदाओं की तलाश हेतु सरहदीय जनपदो /राज्यों में जाकर जनपद के गुमशुदाओं को तलाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *