अनुग्रह परासर
सफल समाचार देवरिया
सूर्यांश ने हाईस्कूल में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप 10 में बनाया जगह
देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत चारियाव बुजुर्ग निवासी सूर्यांश राय ने सीबीएससी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल की परीक्षा में UPS पब्लिक स्कूल देवरिया में 84 प्रतिशत सम्मान जनक अंक प्राप्त कर टॉप 10 में जगह बनाए
सुर्याश की सफलता पर चारियाव निवासी इनके माता पिता खुशी जताई हाईस्कूल में 84 प्रतिशत और गणित में सौ में 90 प्रतिशत अंक हासिल किया है। सूर्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और शिक्षकों को दिया है। जिनकी प्रेरणा और लगन से पढ़ाई की और हाईस्कूल सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में टॉपर बने । सूर्यांश की सफलता पर परिजनों, शुभेच्छुओं और UPS पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने सुर्याश को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।