विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर सीट से अपना नामांकन वापस ले सकते है स्वामी प्रसाद मौर्य जाने वजह
कुशीनगर. कुशीनगर लोकसभा सीट से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मौर्य अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्य की निर्दलीय चुनाव लड़ा सकते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन किया है. नामांकन के बाद क्षेत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, स्वामी ने बेटे उत्कृष्ट का निर्दलीय नामांकन कराया है. आज तबीयत ठीक न होने के कारण क्षेत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य प्रचार के लिए नहीं निकले, ऐसे में लोकसभा क्षेत्र में कयासों का दौर जारी है.
उत्कृष्ट मौर्य ने कल मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया था. हालांकि सबसे चौंकानी वाली बात यह थी कि इस दौरान उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य उनके साथ दिखाई नहीं दिए. 9 मई को स्वामी प्रसाद मौर्य आरएसपी से नामांकन दाखिल किया था. अब कयास लगाए जा रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य काफी समय से अपने बेटे उत्कृष्ट को राजनीति में सफल एंट्री दिलाने की कोशिश में हैं. इतना ही नहीं, उत्कृष्ट दो बार यूपी की ऊंचाहार सीट से विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन दोनों बार मामूली अंतर से उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी सपा में रहते हुए मौर्य ने अपने बेटे के लिए ऊंचाहर सीट से टिकट की मांग की थी. हालांकि अखिलेश यादव ने उनकी मांग ठुकरा दी थी और मनोज पांडेय पर भरोसा जताया था. हाल ही में मनोज पांडेय ने भी राज्य
सभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया था.
दो माह पहले दिया था समाजवादी पार्टी से इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने फरवरी में समाजवादी पार्टी पर दोहरा रवैये का आरोप लगाते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन करते हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था. उन्होंने इंडिया गठबंधन से कुशीनगर सीट भी मांगी थी लेकिन सपा ने कुशीनगर सीट से अपना प्रत्याशी उतारकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था.
भाजपा और इंडी गठबंधन पर साधा था निशाना
कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपनी नई नवेली पार्टी से नामांकन करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि इस चुनाव में ऐसी आंधी उड़ेगी जिसमें भाजपा और इंडी गठबंधन के हवा उड़ते नजर आएंगे. उन्होंने कहा था कि कुशीनगर की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया है और इसलिए कुशीनगर के जनता की मांग पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन किया है. हमारा पहले भी नारा था कि विकास किया है विकास करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे, इसी नारे तहत चुनाव लड़ रहा हूं.