विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर प्रशिक्षित हुए डिस्पैच एव रिसीविंग में लगे कर्मचारी
पडरौना। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डिस्पैच एवं रिसिविंग में तैनात कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि डिस्पैच एवं रिसिविंग के समय आने वाली समस्या और उसके निवारण से संंबंधित मन में उपजे सभी संशय दूर कर लें।
ताकि पोलिंग पार्टियों को सामग्री देने में परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि विधानसभा तमकुहीराज एवं फाजिलनगर के लिए बुद्धा पार्क, रामकोला व खड्डा विधानसभा के लिए पुलिस लाईन ग्राउंड और पडरौना, कुशीनगर व हाटा विधानसभा क्षेत्र में तैनात पोलिंग पार्टियों को जिला स्टेडियम से डिस्पैच होगा। तमकुहीराज के एसडीएम विकास चंद ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को जो सामग्री दी जाएगी उसकी चेकलिस्ट संलग्न कर लें। उन्होंने कहा कि चेकलिस्ट प्राप्त करते समय पीठासीन अधिकारी चेकलिस्ट से मिलान कर लें। यदि कोई सामग्री कम मिलें, तो उसे प्राप्त करने के बाद ही बूथ के लिए रवानगी करें। उन्होंने बताया कि रिसिविंग के समय पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन की डायरी, मत पत्र लेखा आदि के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, उपजिलाधिकारी पारितोष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, तहसीलदार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।