विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर झूठी सूचना देकर फसे वाहन स्वामी कायवाही तय
पडरौना। लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई में सहायक संभागीय विभाग जुट गया है। चुनाव कार्य में वाहन देने से बचने के लिए वाहन स्वामी पैंतरा बदल रहे हैं। खबर है 153 वाहन स्वामियों ने गाड़ी बेच देने और खराबी का हवाला देकर अधिग्रहण आदेश प्राप्त करने से इंकार कर दिया है।
झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले इन वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।
जिले में एक जून को चुनाव होगा। चुनाव कराने के लिए एक दिन पूर्व 31 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मतदान कार्मिकों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। चुनाव में लगे अधिकारियों के लिए भी वाहन अधिग्रहित किए जा रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा कुल 10 हजार वाहनों को अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को कार्यालय में लिपिक आरपी सिंह, मुक्तार, राजेंद्र सिंह आदि लिपिक अधिग्रहण आदेश का मिलान करा रहे थे। इस दौरान यह बात सामने आई कि कई वाहन स्वामी चुनाव ड्यूटी में अपने वाहन देने से कतरा रहे हैं। कोई वाहन को शादी में बुक होने का बहाना बना रहा है, तो कोई बीमार स्वजन के लिए वाहन के प्रयोग की बात कहकर प्रार्थना पत्र सौंपा है। जबकि 153 वाहन स्वामी ऐसे हैं, जिन्होंने विभाग को यह बताया है कि उन्होंने अपनी गाड़ी बेच दी, खराब है अथवा कबाड़ में कटवा दी है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
आदेश पत्र नहीं लेने वालों पर होगी कार्रवाई
मिथ्या सूचना देने वाले वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने वाहनों का अधिग्रहण आदेश एआरटीओ (प्रशासन) के कार्यालय से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। जिन वाहन स्वामियों ने अधिग्रहण आदेश प्राप्त कर लिया है। वह अपना वाहन 28 मई को निर्धारित समय व स्थान पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। –
आरडी प्रसाद वर्मा, आरआई, एआरटीओ, कुशीनगर।