सफल समाचार कुशीनगर  सातवें चरण का चुनाव कराने पुलिस बल कुशीनगर रवाना

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

सातवें चरण का चुनाव कराने पुलिस बल कुशीनगर रवाना

 

लोकसभा चुनाव

-41 उपनिरीक्षक व 258 मुख्य आरक्षी व आरक्षी भेजे गए

-रवानगी से पहले एसपी ने पुलिस बल को ब्रीफ किया

 

लोकसभा चुनाव कराने के लिए रविवार को श्रावस्ती से पुलिस बल को कुशीनगर भेजा गया।

 

 

एसपी ने हरी झांडी दिखाकर रिजर्व पुलिस लाइन से पुलिस बल को रवाना किया। इससे पहले एसपी ने ब्रीफ कर भेजे गए पुलिस जवानों को जरूरी नसीहत दी।

 

41 उपनिरीक्षक व 258 मुख्य आरक्षी व आरक्षी समेत कुल 299 पुलिस जवानों के दल को कुशीनगर में लोकसभा चुनाव कराने के लिए भेजा गया है। रवानगी से पहले पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सभी पुलिस कर्मियों को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में इकट्ठा कर ब्रीफ किया। साथ ही चुनाव आयोग की गाईडलाइन का पालन करते हुए अनुशासन में रहकर ड्यूटी निभाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी किसी भी पार्टी या उम्मीदवार की ओर से उपलब्ध कराए गए चाय व भोजन को स्वीकार नहीं करेंगे। मतदान के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। मतदान केंद्र की सुरक्षा बनाए रखना सभी की पहली प्राथमिकता होगी। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। जिससे दूसरे जिले में श्रावस्ती पुलिस की छवि खराब हो। मतदान के दौरान अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना हो तो संबंधित अधिकारियों व टीम इंचार्ज को तुरंत सूचना देंगे। जिससे स्थिति पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को निर्धारित समय में अपनी आमद कराने के बाद ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने की नसीहत दी।

 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, सीओ जमुनहा सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल गौरव सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *