विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर शादी के दबाव पर युवक के ट्रेन के आगे कूद की खुदकुशी
रामकोला। निकाह के लिए दबाव बनाने पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आपत्तिजनक हालत में युवती के साथ पकड़े जाने पर पंचों का फैसला युवक को मंजूर था लेकिन, घर वाले इसका विरोध कर रहे थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की बाइक रेलवे लाइन किनारे गड्ढे में मिली।
रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा नौकाडीह निवासी मंसूर का बाइस वर्षीय पुत्र मैनूद्दीन विदेश रहता था। दो माह पहले घर आया था। उसका एक युवती संबंध था। शुक्रवार की शाम युवती के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ा गया था। युवती के परिजनों ने निकाह करने का दबाव बनाया और पुलिस कार्रवाई की धमकी दी। पंचायत में पंचों ने मैनूद्दीन का निकाह युवती से करने का फैसला सुनाया। मैनूद्दीन को पंचों को फैसला मंजूर था। मामला घर तक पहुंचा तो उसके पिता मंसूर नाराज हो गए। दोनों तरफ से घिरता देख युवक मोटरसाइकिल लेकर घर से निकल गया। रात भर पुलिस और परिजन उसको ढूंढ़ते रहे। शनिवार सुबह उसका क्षत-विक्षत शव रामकोला राम जानकी मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मैनूद्दीन के पिता मंसूर का आरोप है कि निकाह के लिए दबाव बनाने पर युवक तनाव में आ गया और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दो दिन बाद जाने वाला था विदेश
-मैनुद्दीन को दो दिन बाद विदेश जाना था। उसका वीजा भी आ गया था। वह शुक्रवार को युवती के घर गया था। घर वाले दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिए। युवती के घर वालों ने युवक के परिजनों से उलाहना देने के बाद पंचायत बुला दी। युवक निकाह के लिए तैयार भी हो गया लेकिन, घर वालों ने मना कर दिया।