सफल समाचार गणेश कुमार
लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करना निंदनीय
● विपक्षी दलों ने भेजा मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र
दुद्धी, सोनभद्र।पुलिस और प्रशासन के बल पर सत्ताधारी दल द्वारा विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालना है और इसकी हम सभी दल निंदा करते हैं। यह राजनीतिक प्रस्ताव आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को भेजा गया। पत्र की कॉपी प्रेषक, राबर्ट्सगंज लोकसभा, जिलाधिकारी सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। पत्र में कहा गया कि कल देर रात इंडिया गठबंधन दुद्धी के संयोजक और सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रभु सिंह को उनके घर पर नजर बंद कर लिया गया और ऊपरी हस्तक्षेप के बाद ही उनके घर से पुलिस हटाई गई। इसी प्रकार ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर से म्योरपुर पुलिस द्वारा रासपहरी स्थित उनके कार्यालय पर कुछ दिनों पहले पूछताछ की गई और कार्यालय सचिव से कहा गया कि नेताओं से कह दो कि घर चले जाए। इसका तत्काल प्रतिवाद प्रदेश व जिले के अधिकारियों से किया गया था। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका को चेतावनी लाल कार्ड जारी किया गया है और उन्हें 149 सीआरपीसी में पाबंद कर दिया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि दुद्धी के शहर के अंदर तमाम पत्रकारों को इंडिया गठबंधन की खबर छापने पर चेतावनी और उत्पीड़ित किया जा रहा है। सत्ता पक्ष की इशारे पर किया जा रहा है यह पूरा कार्य लोकतंत्र के लिए अशुभ है इसलिए तत्काल इस पर रोक लगाई जानी चाहिए और निष्पक्ष चुनाव राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र व दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। प्रस्ताव पर दुध्दी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड, आईपीएफ के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर, सपा के विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव, एडवोकेट प्रभु सिंह, कांग्रेस के अध्यक्ष रामाशंकर यादव, मजदूर किसान मंच के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य विसंबर सिंह, जन अधिकार पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र सिंह, आईपीएफ के जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, भाकपा माले नेता वीगन राम गोंड आदि ने हस्ताक्षर किए।