विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
समान्य लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा जिला स्टेडियम, पुलिस लाईन, एवं बुध्दा पार्क रविन्द्रनगर में पोलिंग पार्टी रवाना/मतपेटिका प्राप्ति स्थलों का स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
समान्य लोकसभा चुनाव -2024 को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु आज दिनांक 31.05.2024 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा जिला स्टेडियम, पुलिस लाईन, एवं बुध्दा पार्क रविन्द्रनगर में पोलिंग पार्टी रवाना/मतपेटिका प्राप्ति स्थलों का स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता से आपसी सदभाव/शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी है तथा मतदाताओं को किसी भी तरह के लालच व बहकावें में न आने एवं भयमुक्त होकर स्वेच्छा से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है। साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव, मजरे है, का लगातार भ्रमण करते रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।