कुशीनगर अवध एक्सप्रेस की स्लीपर कोच में भरा धुआं यात्रियों में मची चीख पुकार 

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर अवध एक्सप्रेस की स्लीपर कोच में भरा धुआं यात्रियों में मची चीख पुकार 

 

कुशीनगर। बरौनी से मुंबई जा रही अवध एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में बृहस्पतिवार की शाम धुआं भरने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आग लगने की सूचना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।

 

चेन पुलिंग कर यात्रियों ने ट्रेन को धोड़ादेउर गांव के पांडेय टोला के पास रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्री कूदने लगे। एसी कोच में लगे फायर यंत्र से यात्रियों ने आग पर काबू पाया। इसके चलते करीब 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। आग लगने का कारण ब्रेक बाइंडिंग बताई जा रही है। पिपराइच रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकर जांच करने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया। 

बरौनी से मुंबई जा रही अवध एक्सप्रेस अभी कप्तानगंज-गोरखपुर रेलवे लाइन पर कप्तानगंज स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि स्लीपर बोगी एस थ्री में अचानक धुआं भर गया और यात्री चीखते-चिल्लाते दूसरे बोगी में भागने लगे। अफरा-तफरी के बीच किसी यात्री ने चेनपुलिंग कर अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के घोड़ादेउर गांव के पांडेय टोला के पास ट्रेन रोक दी। यात्री बोगी से कूदने लगे। गांव वाले भी पहुंच गए। ट्रेन रुकने के बाद धुआं देख गांव वाले भी वहां पहुंच गए। यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एसी बोगी से अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाया। ट्रेन रुकने के बाद चालक और गार्ड भी पहुंच गए। चालक की जांच में पता चला कि गर्मी की वजह से ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई थी। इसका धुआं बोगी में भर गया था। ट्रेन पिपराइच स्टेशन पर पहुंची। यहां जांच के बाद आगे के लिए रवाना किया गया है। पिपराइच रेलवे स्टेशन पर जननायक एक्सप्रेस और बोदरवार स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी

 

अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन के कोच में आग नहीं लगी थी। ब्रेक बाइंडिंग से धुआं निकल रहा था। ठीक करने के बाद ट्रेन को पिपराइच से रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *