युवा मंच ने पीएम को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

युवा मंच ने पीएम को लिखा पत्र

नीट परीक्षा पेपर लीक व धांधली प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध सीबीआई जांच हो- राजेश सचान(युवा मंच संयोजक)

संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित हो 

 सोनभद्र। युवा मंच ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक्स हैंडल पर पत्र पोस्ट कर नीट परीक्षा पेपर लीक व धांधली प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध सीबीआई जांच कराने और संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान की ओर से प्रेषित पत्र के माध्यम से प्रधानमन्त्री के संज्ञान में लाया गया है कि 67 अभ्यर्थियों द्वारा 720 में 720 अंक लाकर आल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल करना, विवादित ग्रेस मार्क्स देना , हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र में 6 छात्रों का आल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल करना आदि तमाम ऐसे गंभीर आरोप हैं जिसका संतोषजनक स्पष्टीकरण एनटीए की ओर से नहीं आया है। 5 मई 2024 को आयोजित हुई इस परीक्षा में बिहार समेत अन्य राज्यों में पुलिस ने शिक्षा माफियाओं के रैकेट को पकड़ा है और नीट परीक्षा पेपर लीक होने और व्यापक स्तर पर धांधली के पर्याप्त सबूत हैं। बावजूद इसके एनटीए ने पेपर लीक, धांधली और परीक्षा परिणाम में अनियमितता के आरोपों को नकार दिया है। इससे एनटीए की विश्वसनीयता को लेकर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *