राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर का पुर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया शुभारंभ

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

मयंक तिवारी

सफल समाचार उतरा खंड

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर का पुर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया शुभारंभ

किच्छा:- 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति किच्छा एवं भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल किच्छा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। पतंजलि योग समिति ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा का स्मृति चिन्ह बैठकर स्वागत किया।

शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69 वे सत्र को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है, योग अभ्यास शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस स्थापित करता है, यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है, योग मात्र व्यायाम नहीं बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। योग हमारे जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक हो सकता है।

11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्यों ने रिकॉर्ड 177 सह समर्थक देशों के साथ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। अपने संकल्प में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया कि योग स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पूर्णतावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है। कहा कि योग व्यक्ति की शारीरिक क्षमता उसके मन भावनाओं तथा ऊर्जा के स्तर के अनुरूप कार्य करता है। योग शिविर में योग शिक्षक राजकुमार तनेजा और संदीप गोयल ने उपस्थित सभी को योग कराया। शिविर में मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जायसवाल, संजीव खन्ना, पतंजलि योग समिति आजीवन सदस्य जसवीर यादव, देवेंद्र चौहान, डॉक्टर राजेंद्र कमरा, सुभाष तनेजा, राजा सुखीजा, सुनील मिगलानी, देवेंद्र सेठिया, सुभाष, सतीश अरोड़ा, छोटू कोली, अनिल कक्कड़, सतपाल कक्कड़, सुरेश, महेंद्र पाल, राजेश कोहली रज्जी, धनीराम, डॉ बृज किशोर, किशन जयसवाल, ठाकुर संजीव सिंह, नीरज बजाज, कमलेश्वर दुबे, उधर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने विवेकानंद पार्क में पतंजलि महिला समिति किच्छा के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया। योग शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विमल मंडेला एवं वरिष्ठ समाजसेवी शशि शुक्ला ने किया। योग शिविर में लता सिंह, जानकी तिवारी, शैली शुक्ला, मीरा तिवारी, आरती दुबे, ज्योति जड़िया, दया दसीला समेत महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *