गोरखपुर पति ने पत्नी का शव समझ कर दूसरे शव का कर दिया अंतिम संस्कार, झांसी में जिंदा मिली पत्नी * पुलिस भी हैरान*

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

 

सुनीता राय

सफल समाचार गोरखपुर

गोरखपुर पति ने पत्नी का शव समझ कर दूसरे शव का कर दिया अंतिम संस्कार, झांसी में जिंदा मिली पत्नी * पुलिस भी हैरान* गोरखपुर जिले के उरुवा इलाके में ‘मारी’ गई फूलमती झांसी में ‘जिंदा’ मिल गई है। फूलमती का मोबाइल ऑन होने पर लोकेशन के आधार पर उरुवा पुलिस जब झांसी पहुंची तो उसे जिंदा पाकर हैरान रह गई।उधर, उसका पति जिंदा फूलमती को देखकर हैरान होने के साथ खुश हो गया। उसका कहना है कि जिस महिला की लाश मिली थी वह हू-ब-हू उसकी पत्नी जैसी थी। इसलिए उसने उसे पत्नी के रूप में शिनाख्त कर अन्तिम संस्कार किया था। फिलहाल वह लाश किसकी थी, अब इस सवाल का जवाब तलाशना पुलिस के लिए चुनौती है। *दरअसल*, बांसगांव क्षेत्र के उस्का गांव निवासी रामसुमेर की पत्नी फूलमती 14 जून की शाम को बेलघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित मायके जाने के लिए घर से निकली। 15 जून की सुबह वह मायके से निकली। उसके भाई ने उसे धुरियापार के पास बाइक से पहुंचाया। वहां से वह ऑटो पकड़कर निकली लेकिन अपने घर नहीं पहुंची। पति ने दो दिन तक तलाश करने के बाद 18 जून को उरुवा थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। 19 जून की सुबह उरुवा थाना क्षेत्र के चचाईराम गांव के सिवान में एक महिला की लाश मिली। हत्या कर फेंकी गई लाश फूलमती की तरह दिख रही थी। शव की पहचान के लिए पुलिस ने उसके पति रामसुमेर को बुलाया। शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पति को सौंप दिया जिसका उसने अंतिम संस्कार कर दिया *5 जून को ससुराल की जगह झांसी निकल गई थी फूलमती*

 

फूलमती ने बताया कि वह 15 जून को ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर झांसी के लिए निकल गई थी। उसने अपने पति को बताया था कि वह देहरादून जा रही है लेकिन वह झांसी चली आई। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका मोबाइल बंद हो गया था। उसे नहीं पता था कि उसकी हत्या का केस दर्ज किया गया है।

हत्यारोपित की तलाश में जुटी पुलिस को जिंदा मिली फूलमति *आखिर लाश किसकी थी अब कैसे होगी पहचान*

जिस महिला की हत्या कर लाश फेंकी गई थी और उसके हैवानियत की बात सामने आ रही थी। वह महिला कौन थी अब पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल हो गया है। घटना के वक्त फोटोग्राफ के अलावा महिला की शिनाख्त का कोई और जरिया नहीं बचा है। फूलमती के पति ने उसके सारे कपड़े जला दिए। यही नहीं, पहचान होने की वजह से डीएनए सैंपल भी नहीं लिया गया था। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि नए सिरे से महिला के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *