सुरक्षा सैनिक , सुपरवाइजर व आफिसर की भर्तीयां शिविर के माध्यम से ब्लाक स्तर पर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

सुरक्षा सैनिक , सुपरवाइजर व आफिसर की भर्तीयां शिविर के माध्यम से ब्लाक स्तर पर

 

भर्ती हेतु ब्लॉकवार तिथियां हुई निर्धारित।

 

कंपनी के भर्ती अधिकारी(चंदन कुमार) ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 जौनपुर के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक ,सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जायेगी। 

 

विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है। 01 और 02 जुलाई को खड्डा ब्लॉक, 03- 04 जुलाई को नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक , 05 – 06 को बिशुनपुरा ब्लॉक,07- 08 को हाटा ब्लॉक, 09-10 जुलाई को मोतीचक ब्लॉक, 11-12 को कप्तानगंज ब्लॉक, 13-14 को कसया ब्लॉक, 17-18 को पडरौना ब्लॉक, 19-20 को दुदही ब्लॉक, 22 -23 को फाजिलनगर ब्लॉक, 24 – 25 को सेवरही ब्लॉक, 26-27 को तमकुही ब्लॉक, 28-29 को रामकोला ब्लॉक, 30-31 जुलाई को सुकरौली ब्लॉक में शिविर का आयोजन होगा।

    उन्होंने आगे बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

        जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजित किए जाने वाले शिविरो में आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी चंदन और सत्येंद्र कुमार द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।

       भर्ती अधिकारी चंदन कुमार मौर्य ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। 

        उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंसन एवं अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *