क्रशर व्यवसायी द्वारा गरीबों के मकान-जमीन को कब्जा करने की कि जा रही कोशिश – अध्यक्ष(राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक, सोनभद्र)

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

क्रशर व्यवसायी द्वारा गरीबों के मकान-जमीन को कब्जा करने की कि जा रही कोशिश – अध्यक्ष(राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक, सोनभद्र)

गरीबों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर ओबरा एसडीएम के नाम राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले दिया गया ज्ञापन 

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने गरीबों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर शासन-प्रशासन से की जांच की मांग

राष्ट्रीय मजदूर इंटक द्वारा ओबरा एसडीएम के नाम पत्र को नायब तहसीलदार रजनीश यादव को ज्ञापन देते हुए

ओबरा,सोनभद्र।ओबरा शारदा मंदिर के पीछे विगत 50 ,60 वर्ष से निवास कर रहे गरीब मजदूरों के मकान-जमीन को कब्जा करने की कोशिश क्रशर व्यवसायी द्वारा की जा रही है।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अवगत कराया की क्रशर व्यवसायी अरुण कुमार गुप्ता बिल्ली-ओबरा में बालेश्वर कृष्णा स्टोन प्रोडक्ट नाम से क्रशर संचालक करते हैं।वहा पर 50 ,60 वर्ष से निवास कर रहें गरीबों को मकान बनाने नहीं दे रहे हैं तथा बिना पानी छिड़काव के क्रेशर प्लांट चलाकर प्रदूषण फैला कर एवं उनके घरों के पास गिट्टी,भस्सी फेंक कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। इसके समाधान हेतु आज दिनांक 27 जून 2024 को ओबरा थाने पर तथा उप जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी, समाज सेवी रमेश सिंह यादव,मजदूर नेता आर पी त्रिपाठी, शमीम अख्तर खान, कामरेड लालचंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयशंकर भारद्वाज, शारदा प्रसाद, विनोद पाठक के नेतृत्व में मजदूरों के साथ ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाए अन्यथा मजदूर आंदोलन करने के लिए विवस होगा। इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जिलाधिकारी सोनभद्र, पर्यावरण अधिकारी सोनभद्र,खान अधिकारी सोनभद्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र को पत्र की प्रति देते हुए कहा है कि में बालेश्वर स्टोन प्रोडक्ट द्वारा अपने क्रशर प्लांट से प्रदूषण फैलाकर मजदूरों के ऊपर जानलेवा हमले तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ बिना परमिशन के गिट्टी का भंडारण कर बिना परमिट के गिट्टी बेचे जाने व मजदूरों के झोपड़ी के ऊपर से विद्युत केबल खींचकर प्लांट को संचालित करने जिससे कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।ज्यादा जमीन पर कब्जा कर प्लांट का संचालन करना बिजली का 10 लाख रुपया बिल बाकी है फिर भी लाइन ना काटा जाना आदि की जांच कर कार्रवाई की मांग किया गया है। प्रदर्शन करने वालों में सविता देवी भागमनी देवी कितनी देवी अनीता देवी चंदा देवी फुल मनिया देवी गीता देवी गुड्डी देवी कैली देवी हीरावती देवी सुजन्ती देवी वअन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *